Haryana News

फतेहाबाद में मात्र एक वोट से हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने दिए 11.11 लाख, गाड़ी व जमीन

 | 
फतेहाबाद में मात्र एक वोट से हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने दिए 11.11 लाख, गाड़ी व जमीन

फतेहाबाद। रोहतक के गांव चिड़ी जैसी मिसाल अब फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी में भी ग्रामीणों ने पेश कर दी है। यहां मात्र एक वोट से चुनाव हार गए प्रत्याशी सुंदर का सम्मान बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख 11 हजार रुपये की नगदी, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन तोहफे में दी है। साथ ही हारे हुए प्रत्याशी को अगले चुनाव का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया। नगदी और स्विफ्ट गाड़ी की रकम ग्रामीणों द्वारा जुटाई गई, जबकि डेढ़ कनाल जमीन सुभाष भांभू नामक ग्रामीण द्वारा दी गई है। गांव के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। वहीं सुंदर ने भी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि ग्रामीणों का यह प्यार ही सबसे बड़ी जीत है।


आपको बता दें कि गांव नाढा़ेड़ी में कुल 5085 वोट हैं, जिनमें से 4416 पोल हुए थे। गांव के सुंदर और नरेंद्र दो प्रत्याशी मैदान में थे। हैरानी जनक परिणाम में सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले और वे मात्र एक वोट से चुनाव जीत गए। इसके बाद ग्रामीणों ने यह अनूठी मिसाल पेश कर दी।