INS Vikrant के निर्माण में हरियाणा के इस जिले का भी है योगदान

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के कोच्चि में भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक युद्धपोत सौंपा। खास बात यह है कि इस युद्धपोत को बनाने में प्रयोग होने वाले 76 फीसदी कलपुर्जे भारत में ही बने हैं। इसके अलावा इसके निर्माण में 2000 लोगों को परोक्ष और 13000 लोगों को अपरोक्ष रूप से रोजगार भी मिला है। इसके निर्माण में 100 से ज्यादा छोटे बड़े उद्योगों ने अहम भूमिका निभाई है। इसी क्रम में हरियाणा की भी एक कंपनी में INS Vikrant के निर्माण में प्रयोग होने वाले उपकरण सप्लाई किए हैं।
हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित राय इंटरप्राइजेज ने आईएनएस विक्रांत के निर्माण में महत्वपूर्ण सामग्रियों की सप्लाई किया है और देश को गर्व की अनुभूति देने वाले इस 45,000 टन वजनी युद्धपोत में एक बड़ा योगदान दिया है। इसकी जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि अंबाला कैंट स्थित राय इंटरप्राइजेज ने ‘मेड इन इंडिया’ INS Vikrant के निर्माण में उपकरणों की आपूर्ति की है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कमिशन किया गया।
बता दें कि आईएनएस विक्रांत पर एक बार में 30 लड़ाकू विमान तैनात होंगे, जिसमें ‘ब्लैक पैंथर’ के नाम से जाना जाने वाला मिग- 29के, तेजस, राफेल और अमेरिका से आने वाले एफ-18 जैसे घातक फाइटर जेट्स के अलावा लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स भी शामिल हैं।