Haryana News

हरियाणा में इन अध्यापकों का जल्द ही होगा तबादला, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट, देखें

 | 
हरियाणा में इन अध्यापकों का जल्द ही होगा तबादला, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट, देखें
हरियाणा सरकार की ओर से नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक बुलाई गई, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला किया गया। 

यह तय किया गया कि कौशल रोजगार निगम की भर्ती में चुने गए टीजीटी-पीजीटी को घर के पास ही नौकरी दी जाएगी, साथ ही अतिथि अध्यापकों का भी गृह या पास के जिले में तबादला कर किया जाएगा। गृह जिले से 200 से 300 किलोमीटर दूर भेजे गए अध्यापकों के लिए जल्द तबादला प्रक्रिया शुरू होगी।

अतिथि अध्यापक दो माह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया था। वे दो महीने पहले किए गए 13500 अतिथि अध्यापकों के तबादले से खुश नही थे। 

इस तबादले में 700 अध्यापकों को गृह जिले से 200 से 300 किलोमीटर दूर भेज दिया गया था। अतिथि अध्यापकों का कहना है कि पॉलिसी के खिलाफ जाकर उनके तबादले किए गए हैं।


अतिथि अध्यापक को राहत देने की तैयारी

प्रदेश सरकार ने ऐसे अध्यापकों को राहत देने की तैयारी में शुरू कर दी है। खाली पदों का डाटा जुटाया जा रहा है। आने वाले दिनों में तबादले के लिए दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे। वहीं, कौशल रोजगार निगम के तहत अनुबंध के आधार पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के 8944 पदों पर भर्ती चल रही है।

इस भर्ती में काफी अध्यापकों को घर से दूर के स्टेशन अलॉट किए गए हैं, जिससे अध्यापक काफी गुस्से में है। निगम के सीईओ केएम पांडुरंग का कहना है कि फिलहाल अध्यापकों को अलॉट स्टेशन पर ही ज्वाइन करना होगा। बाद में अध्यापकों की समस्या को देखते हुए तबादला पॉलिसी लाई जाएगी।  

तबादले की प्रक्रिया शुरू

अब तक 4144 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिए जा चुके हैं। 4800 की भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है। म्यूचुअल तबादले के तहत आपसी सहमति से एक-दूसरी जगह तबादला हो सकता है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अनुसार हरियाणा निगम की टीजीटी और पीजीटी भर्ती में घर से दूर के स्टेशन होने के कई मामले सरकार के सामने आए हैं। 700 के करीब ऐसे अतिथि अध्यापक हैं जिनको घर से दूर भेजा गया है। अब दोबारा से तबादला प्रक्रिया शुरू की जाएगी।