हरियाणा के JBTअध्यापक पर राजद्रोह का केस, हरियाणा सरकार और पीएम के खिलाफ बयानबाजी करना पड़ा भारी

अध्यापक को महंगा पड़ा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करना
इस मामले में शिकायतकर्ता ने Friday रात को सिटी थाने में Case दर्ज करवाया. साथ ही आरोप लगाया कि अध्यापक ने 8 September को राज्य मंत्री कमलेश टांडा के निवास स्थान पर भी गलत बयानबाजी की थी. इस मामले में Action लेते हुए 12 सितंबर को अध्यापक को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अध्यापक के संगठनों ने लगातार प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग की तरफ से 19 सितंबर को Teacher को बहाल कर दिया गया था. सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अध्यापक के विरुद्ध राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह था पूरा मामला
अब इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं सुरक्षा एजेंट ने आरोप लगाए थे कि राज्यमंत्री के निवास पर एक अध्यापक ने भाषण में कहा था कि सरकार काले कानून इसलिए लेकर आ रही है, ताकि जमीन अडानी और अंबानी के कब्जे में आ जाए. साथ ही उन्होंने कहा था कि जनता अंबानी, अडानी और प्रधानमंत्री का गला पकड़ कर पूछेगी कि देश की जनता ने यह अधिकार किसी को नहीं दिया कि वह देश को बेच दे. उन्होंने सरकार को देशद्रोही सरकार बताया और कहा कि देश की जनता को सरकार के विरुद्ध विद्रोह कर देना चाहिए.