Mohali Swing Accident: मोहाली के लंदन ब्रिज में लगा झूला 50 फीट की ऊंचाई से गिरा, 50 लोग घायल, हादसे की वजह आई सामने

पंजाब के मोहाली में फेज-8 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगे मोहाली ट्रेड फेयर (लंदन ब्रिज) मेले के दौरान ड्राप टावर झूला टूटने से उसमें सवार लगभग 50 लोग घायल हो गए घटना रात करीब नौ बजे की है, जब ड्राप टावर झूला काफी तेज चल रहा था। अचानक तकनीकी खराब होने से वह अपना संतुलन खो बैठा और काफी तेज गति में नीचे आकर गिर गया। हादसे में महिला व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके मुंह व कान से खून बहने लगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी पहुंच गई है और राहत अभियान में जुटी है। बताया जा रहा है कि मेले की आयोजक कंपनी दिल्ली इवेंट्स सितंबर में ही गुरुग्राम व पंचकूला में और दिसंबर में चंडीगढ़ में इसी तरह के मेले का आयोजन करने जा रही है।
Live Visual of swing breaking in #Mohali phase 8, Many people got injured. Around 16 women & kids were hospitalised after the incident. pic.twitter.com/bay5IfzHLB
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) September 4, 2022
मेले के आयोजक दिल्ली इवेंट्स कंपनी के सन्नी सिंह ने कहा कि हम पता लगाएंगे कि यह कैसे हुआ और ऐसा लगता है कि कोई तकनीकी समस्या थी। पहले भी हमने विभिन्न उत्सवों का आयोजन किया है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। फिर भी हम इसका कारण ढूंढेंगे और प्रशासन और पुलिस का सहयोग करेंगे। वहीं डीएसपी हरसिमरन सिंह ने कहा कि रविवार होने के कारण मेले में काफी भीड़ थी। उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ। इसके तहत मामला दर्ज किया जाएगा।