Haryana News

MBBS विद्यार्थियों का आंदोलन खत्म, वीसी से मुलाकात के बाद एलान, सरकार बॉन्ड पॉलिसी में बदलाव को हुई राजी

 | 
MBBS विद्यार्थियों का आंदोलन खत्म, वीसी से मुलाकात के बाद एलान, सरकार बॉन्ड पॉलिसी में बदलाव को हुई राजी

रोहतक पीजीआई के निदेशक कार्यालय के बाहर पिछले 53 दिनों से चल रहा एमबीबीएस विद्यार्थियों का आंदोलन शनिवार को समाप्त हो गया। बॉन्ड पॉलिसी से सहमत नजर आ रहे विद्यार्थियों को परीक्षा स्थगन व केस रद्द होने का आश्वासन दिया गया है। पिछले 53 दिनों से ठंड में आंदोलनरत एमबीबीएस विद्यार्थियों में सुबह से ही खुशी का माहौल नजर आ रहा है। 

विद्यार्थियों की कुलपति से हुई मुलाकात के बाद उन्हें अपनी मांगों के शीघ्र पूरा होने की उम्मीद जगी थी। इसी के चलते विद्यार्थियों ने भी अपना आंदोलन समाप्त करने का मन बना लिया था। इस संबंध में सुबह करीब 10:30 बजे विद्यार्थियों का एक दल निदेशक से मिलने उनके कार्यालय में गया। यहां से उन्हें जल्द ही उनकी सभी मांगों को पूरा करने के संबंध में आश्वासन मिला। इसके बाद विद्यार्थियों ने सार्वजानिक रूप से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।


विद्यार्थियों की मांगें


एचसीएमएस और नॉन एचसीएमएस रेजीडेंट्स की सैलरी और हाजिरी का लिखित आश्वासन 


एमबीबीएस छात्रों की हाजरी लगेगी और उनकी परीक्षाएं भी स्थगित होंगी।


दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस होंगे