Haryana News

हरियाणा में बिजली बिल भरने में देरी पर सरचार्ज की जगह लगेगा साधारण ब्याज

 | 
1

हरियाणा सरकार ने बिजली बिल के बकाया भुगतान को तीन महीने के लिए योजना लागू की है। राज्य में बिजली बिल देरी से भरने पर सरचार्ज नहीं लगेगा बल्कि साधारण ब्याज लगेगा। एकमुश्त भुगतान पर आधा ब्याज माफ भी किया जाएगा। 

चंडीगढ़। घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल भरने में देरी पर सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। इनसे मूल राशि के साथ सिर्फ 10 प्रतिशत साधारण ब्याज लिया जाएगा। एकमुश्त बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज दर में पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह योजना तीन महीने तक जारी रहेगी। उपभोक्ता तीन किस्तों में भी बकाया राशि जमा करवा सकते हैं। 


बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एकमुश्त सरचार्ज माफी योजना घरेलू उपभोक्ताओं तथा कृषि और मुर्गी पालन श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी। पहले बिल पर सरचार्ज लगाने के बाद राशि दो-तीन गुणा बढ़ जाती है। 

उन्होेंने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए विभाग बिजली पंचायतों का आयोजन करेगा, जिसकी शुरुआत वे छह सितंबर को स्वयं हिसार जिले के आदमपुर पावर हाउस से करेंगे। बिजली बिलों का भुगतान ई-पे के माध्यम से हो, इस दिशा में काम किया जा रहा है। 

जेल अधीक्षकों व उप-अधीक्षकों को मिलगी स्कार्पियो गाड़ी 

 जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि जेल अधीक्षकों व उप-अधीक्षकों को स्कार्पियो गाड़ी दी जाएगी।कैदियों और बंदियों को दिए जाने वाले रात्रि भोजन के समय में बदलाव किया गया है। पहले सूर्यास्त के समय खाना दिया जाता था। अब रात्रि भोजन का समय ग्रीष्म ऋतु में सात से आठ बजे तथा सर्दियों में शाम छह से सात बजे का होगा। 


उन्होंने बताया कि भिवानी, नारनौल व हिसार की जेलों में सालासर बाबा जी को चढ़ाए जाने वाले सवा मणी प्रसाद को भी तैयार कराने का प्रस्ताव है। जेलों में जैविक खेती भी करवाई जाएगी। अंबाला, हिसार जेलों को बाहर शिफ्ट किया जाएगा। फतेहाबाद व चरखी दादरी में नई जेलों का निर्माण किया जा रहा है।