Haryana Rohtak News: हरियाणा के रोहतक छात्रा अपहरण कांड में आया नया ट्विस्ट! मास्टरमाइंड अंशुल ने लड़की के पिता पर लगाया आरोप; यहां जानिए पूरा मामला

जिसमे उसने कई अहम बातों से पर्दा उठाया है। वीडियो में चहल ने दावा किया कि छात्रा उसके साथ शादी करना चाहती थी लेकिन पिता के बार बार दबाव बनाने के कारण वह इस बात से मुकर रही है। साथ ही चहल ने यह भी बताया की उसने छात्रा के पिता को शादी के लिए मनाने का भी भरपूर प्रयास किया। लेकिन छात्रा के पिता नहीं माने।
वीडियो में ये बोले अंशुल चहल...
अंशुल ने बताया कि छात्रा के साथ वह काफी समय से रिलेशन में है और वह उसकी गर्लफ्रेंड है। साथ ही कहा कि मैने और मेरे परिवार वालों ने शादी के लिए छात्रा के पिता से इस बारे में बात भी की लेकिन छात्रा के पिता राजी नहीं थे। शादी के लिए फोन पर व मिलकर बता करने का भी खूब प्रयास किया। लेकिन वह इस पर राजी नहीं थे।
कह दी इतनी बड़ी बात
साथ ही चहल ने ये भी बताया कि छात्रा के पिता ने उसे धमकाया भी है और कहा है कि यह शादी किसी हाल में नहीं होगी। अंशुल बार बार इस बात का दावा कर रहे हैं कि छात्रा पहले भी शादी के लिए राजी थी और अब भी शादी के लिए तैयार है। छात्रा के पिता की धमियों के कारण ही शादी नहीं हो रही। इसके अलावा छात्रा के पिता ने अंशुल को भी धमकाया था कि वह किसी भी हालत में दोनों की शादी नहीं होने देंगे और यहां तक कह डाला कि चाहे इसके लिए दोनों की हत्या ही क्यों न करनी पड़े। लेकिन शादी नहीं होगी