Haryana News

हरियाणा रोडवेज की बस नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से गिरी, तीन की मौत अनेक घायल

 | 
हरियाणा रोडवेज की बस नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से गिरी, तीन की मौत अनेक घायल

रेवाड़ी :- मंगलवार दोपहर एक बस रेवाड़ी से जयपुर जा रहीं थी जिसमे लगभग 50 सवारियां सवार थी. रोडवेज की किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली इस बस का मंगलवार दोपहर संतुलन बिगड गया तथा बस नेशनल हाइवे नं. 48 के फ्लाईओवर से गिर गई. यह घटना राजस्थान के बहरोड़ कस्बे के पास घटित हुई. राजस्थान पुलिस ने घायलों को वहां के सरकारी अस्पताल में Admit करवाया जहां एक 3 माह के नवजात समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई.

CM ने जताया दुःख
लगभग दो दर्जन लोगों को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में दाखिल कराया गया, 5 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर SMS रेफर कर दिया गया. राजस्थान पुलिस ने घटना की जांच करना शुरू कर दिया है. रोडवेज परिचालक ने कहा कि Driver की वजह से यह घटना हुई. सीएम मनोहर लाल ने इस हादसे पर दुख जताया.


बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला बाहर
रेवाड़ी से जयपुर के बीच चलने वाली यह किलोमीटर स्कीम की बस जयपुर के लिए लगभग 12:50 बजे चली थी. राजस्थान के बहरोड़ से लगभग 4 किलोमीटर आगे निकलते ही बस का Balance खराब हो गया. बस पुल की रेलिंग तोडक़र कई फुट नीचे गिर गई. इससे यात्रियों में हड़बड़ी मच गई. वहां उपस्थित लोगों ने बस के शीशे तोडकर यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की. इसी बीच राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल होगये. घायलों को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान कोसली क्षेत्र की एक महिला के 3 माह के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मृत्यु हो गई.

रोडवेज वर्क्स यूनियन की होगी बैठक
पांच को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि कैलाश अस्पताल में एडमिट कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है. सूचना मिलने के बाद रोडवेज यूनियन के प्रधान रवि व कई अन्य कर्मचारी घटना स्थल पर आए. इन लोगों ने आरोप लगाया है कि परिचालक के अनुसार चालक बस को लापरवाही से चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हो गया. रोडवेज Works Union ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में बुधवार को एक Meeting करने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि बस के गिरने के पीछे क्या वजह रहीं. इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. यह बस kimlometer Scheme के तहत चलाई गई बसों में सम्मिलित है.