Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार के मंत्री अचानक बस स्टैंड और रोडवेज में किया सफर, तुरंत दिया ये आदेश

 | 
Haryana News: हरियाणा सरकार के मंत्री अचानक बस स्टैंड और रोडवेज में किया सफर, तुरंत दिया ये आदेश
अपने सख्त तेवरों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार सुबह अचानक टोहाना के नए बस स्टैंड पहुंचे और विद्यार्थियों के साथ बस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और बसों की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को आदेश जारी किए। बबली ने खासतौर पर टोहाना इंदाछोई रूट पर ज्यादा बसों का इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।


टोहाना में लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर बबली ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं बख्शा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंचायत मंत्री का आभार जताते हुए छात्रा सोनिया, संतोष, मीना ने कहा कि इस समस्या को लेकर पिछले लंबे समय से परेशान हो रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। आज पंचायत मंत्री देवेंद्र के साथ बस में सफर करके आए हैं, उन्हें अब खुशी हो रही है कि समस्या का स्थायी हल हो जाएगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि लगातार छात्राओं की समस्या सामने आ रही थी कि उन्हें स्कूलों और कॉलेजों में पहुंचने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं. इसी के चलते आज ग्राउंड जीरो पर चेकिंग करने के लिए खुद उन्होंने बस में सफर किया और उन्होंने पाया कि 52 सीटर बस में 70 से अधिक स्टूडेंट्स और अन्य सवारियां मौजूद थी.

उन्होंने सवारियों की दिक्कतों को भी समझा और कई रूटों पर बस सेवा को बढ़ाने के आदेश रोडवेज अधिकारियों को जारी किए हैं. वहीं उन्होंने टोहाना में लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर भी कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं बख्शा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.