Haryana News

Haryana: फतेहबाद जिले का मेडिकल कॉलेज टोहाना में शिफ्ट, प्रगति रैली में सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा

 | 
Haryana: फतेहबाद जिले का मेडिकल कॉलेज टोहाना में शिफ्ट, प्रगति रैली में सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा
हरियाणा के फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के गांव बिढाई खेड़ा में मधुर मिलन समारोह में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को 2 अरब से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ हैं। समारोह को प्रगति रैली का नाम भी दिया गया है। इस समारोह में महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची हैं।

सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की कि हर गांव, जिला और ब्लॉक स्तर और फिर से खेल प्रतियोगिताएं होगी। पहले ये प्रतियोगिताएं होती थी, जो बीच में बंद हो गए थे। इस खेलों में कबड्डी, बास्केट बॉल, खोखो, कुश्ती, वेट लिफ्टिंग आदि में बच्चे भाग ले सकेंगे। इस दोरान सीएम ने रतिया- टोहाना रोड चौड़ा करने की मंजूरी, टोहाना से भूना रोड चौड़ा करने, सुरेवाला से उकलाना, भूना होते हुए फतेहाबाद तक रोड चौडाकरण की घोषणा की।

मंत्री बबली की मेडिकल की मांग पूरी

फतेहाबाद जिला में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को टोहाना में शिफ्ट करने में देवेंद्र बबली कामयाब हो गए हैं। यह कॉलेज पहले फतेहाबाद में बनना था, लेकिन जमीन ना मिलने पर प्रोजेक्ट लटक गया था। विधायक दुड़ाराम इसको लेकर प्रयासरत थे, नगर परिषद का चुनाव भाजपा विधायक ने इसी मुख्य मुद्दे पर पार्टी प्रत्याशी को जिताया था। लेकिन बबली इस प्रोजेक्ट को टोहाना शिफ्ट करवा गए। अब ये मेडिकल कॉलेज टोहाना के गांव रसूलपुर में बनेगा।


आपकी मंजूरी से मिलेगा बजट

हजारों गांव, वार्ड हैं, वो अब चंडीगढ़ नहीं देखेगा, ये आप देखोगे। जिस काम का प्रस्ताव आएगा, उसका पैसा आपकी मंजूरी से भेजा जाएगा। हरियाणा सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। गांवों में शराब ठेके खुले या नहीं ये भी गांव तय करेंगे, 10 प्रतिशत लोग लिख कर दें तो ठेका नही खुलेगा।

उन्होंने कहा कि सिरसा से अंबाला तक पंजाब के साथ लगती बेल्ट में नशा रोकने का काम किया जा रहा है। गांव में कोई रजिस्ट्री होती है तो 2 प्रतिशत राशि गांव को दी जाती है।

रैली में डिप्टी सीएम का संबोधन

रैली में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि टोहाना की 15 साल से पेंडिंग बस स्टैंड की मांग पूरी कर दी है। जमीन खरीद कर शिलान्यास कर दिया गया है। आज चौपाल की जमाना नहीं रहा, आज मैरिज पैलेस ना ढूंढना पड़े, इसलिए गांवों में कम्युनिटी सेंटर बनाये गए। बीपीएल सीमा को 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार किया गया। इसी योजना को आयुष्मान से जोड़ दिया गया।

पहले पीले कार्ड के लिए लोग घूमते थे आज पीपीपी में आय सत्यापित करवा कर अपने आप कार्ड बन रहे हैं। अमेजन आदि साइट पर गोबर के गोसे बिकने लगे हैं यानी लोग स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। फरदों के वैरिफिकेशन का काम डिजिटल कर दिया है।

रतिया-टोहाना रोड़ चौड़ा करने की मांग

मंच पर रतिया विधायक द्वारा दबी ज़ुबान से रखी मांग पर डिप्टी सीएम ने सीएम से आह्वान किया कि रतिया से टोहाना रोड को चौड़ा करने के लिए भी सीएम आज घोषणा कर ही दें। उन्होंने कहा कि सिरसा के डबवाली से पानीपत तक हाइवे बनाया जा रहा है, जो फतेहाबाद जिले से ही जायेगा। आपसे 2 साल पहले हमने ताकत मांगी, आपने जीता कर ताकत दी आगे भी ताकत, सम्मान, प्यार बनाये रखें।

टोहाना के लिए मांगा मेडिकल कॉलेज

परियोजनाओं के लिए आभार जताया। बबली ने टोहाना के इंदिरा कॉलेज को लिए नई जमीन मांगी, जिले का मेडिकल कॉलेज टोहाना के गांव में बनाने की मांग रखी। ग्राम पंचायत यह जमीन फ्री देने की तैयार है।

इससे पहले रैली में जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा आज हम महान स्वतन्त्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस सहित सभी शहीदों को नमन करने यहां पहुंचे हैं। हमें उनकी सोच का अनुसरण करना होगा। कोरोना, किसान आंदोलन के बावजूद हरियाणा आज सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है।


इन परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र की 278 करोड़ 30 लाख रुपए की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत की बलियाला गेस्ट हाउस में स्विमिंग पूल और सौंदर्यीकरण, पांच करोड़ 65 लाख रुपए की लागत के कल्पना चावला पार्क, 58 करोड़ दस लाख 70 हजार रुपए की लागत के हिसार से रतिया रोड के बाइपास बनाया जाएगा।
इसके साथ ही एक करोड़ 92 लाख 70 हजार रुपए की लागत के वाटर वर्क्स, एक करोड़ 63 लाख 75 हजार रुपए की लागत का गांव डूल्ट में वाटर वर्कर्स, गांव नाढ़ोड़ी में 2 करोड़ 14 लाख 54 हजार रुपए की लागत का वाटर वर्कर्स, एक करोड़ 72 लाख 70 हजार रुपए की लागत के गांव पारता में वाटर वर्कर्स का एक्सटेंशन कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है।