Haryana News

Haryana: हरियाणा सरकार विपक्ष के निशाने पर, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफा पर आलाकमान करेगा फैसला

 | 
Haryana: हरियाणा सरकार विपक्ष के निशाने पर, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफा पर आलाकमान करेगा फैसला

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर अब भाजपा आलाकमान अंतिम फैसला करेगा। संदीप सिंह राज्य मंत्री के साथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं, लिहाजा केंद्रीय कार्यकारिणी में इस विषय पर मंथन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन दिन के लिए दिल्ली में हैं। गुरुवार का उनका कार्यक्रम रिजर्व है। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उनकी केंद्र के बड़े नेताओं से इस प्रकरण पर बातचीत हो सकती है।

बुधवार को पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एसवाईएल को लेकर बैठक है। छह जनवरी को सीएम गुरुग्राम में गुरुग्राम मेट्रोपोलेटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक लेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री सात जनवरी को ही चंडीगढ़ वापस लौटेंगे। पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक पांच जनवरी को सीएम की गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संदीप सिंह प्रकरण पर बात हो सकती है।


सीएम की राय भी जानेगा केंद्रीय नेतृत्व
चूंकि मामला बड़ा है इसलिए केंद्रीय नेतृत्व इस पर सीएम की राय भी जानना चाहेगा। हालांकि मुख्यमंत्री इस बारे में बयान दे चुके हैं कि संदीप सिंह से खेल विभाग ले लिया गया है लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है। विपक्ष का कहना है कि कागजों पर ऐसे आदेश कहीं नहीं आए हैं।

राहुल की रैली बन सकता है मुद्दा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार से हरियाणा में दाखिल हो रही है। छह जनवरी को यात्रा के दौरान रैली का आयोजन किया गया है। ऐसे में हरियाणा के कांग्रेसियों ने राहुल को यह भी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ने इसी धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया था। पूरी संभावना है रैली में संदीप सिंह प्रकरण भी उछलेगा।

आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं होता: मनोहर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में पांच दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि केवल आरोप लगाने से कोई दोषी साबित नहीं होता। चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी और हरियाणा पुलिस के फैक्ट फाइंडिंग कमेटी जांच कर रही हैं। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। जांच प्रभावित न हो इसलिए संदीप से खेल विभाग हटाया गया है।

मंगलवार को राजस्थान में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक महिला कोच ने मंत्री पर अनर्गल आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना अलग होता है लेकिन जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी हो सकेगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।