Haryana News

Haryana: गजब हुशियारी से भरा 550 पेटी शराब का कंटेनर जब्त, नरवाना के रास्ते पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे तस्कर

 | 
Haryana: गजब हुशियारी से  भरा  550 पेटी शराब का कंटेनर जब्त, नरवाना के रास्ते पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे तस्कर

हरियाणा के जींद के नरवाना में एक बड़े तस्कर का हुआ पर्दाफाश, कई पेटी शराब के साथ ट्रक पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे तस्कर। नरवाना के हरियल चौक के निकट CIA की टीम ने इस गैंग को धर दबोचा। इस कंटेनर में करीब 550 पेटी शराब की भरी हुई थी। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता कि पंजाब से लाई गई शराब को गुजरात ले जाने के आर्डर मिले थे जहां गुजरात के सूरत शहर में ये शराब की पेटियां डिलीवर होनी थी।

सीआईए नरवाना की टीम इंचार्ज सुखदेव सिंह, एएसआई अवतार सिंह और हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह नरवाना बस अड्डा के पास में गश्त कर रहे थे और वाहनों की चेकिंग जारी थी। तभी ये टिप मिली सीआईए टीम को की पंजाब से एक ट्रक गुजरात के लिए रवाना हुआ जहां शराब की डिलीवरी होनी है। तभी पुलिस ने टिप के जरिये इस 550 पेटी शराब के ट्रक को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में कंटेनर सवार की पहचान राजस्थान के जिला बाड़मेर निवासी दुदाराम उर्फ दूधिया के रूप में हुई।

किसी को शक न हो इसलिए ट्रक को दो हिस्सों में बांटा

सीआईए टीम इंचार्ज सुखदेव ने मीडिया से बात करते हुए ये बताया कि कंटेनर की तलाशी ली तो हमने देखा कि किसी को शक न हो इसलिए ट्रक को दो हिस्सों में बांट दिया गया जिसमें पिछले हिस्सा में प्लास्टिक के डिब्बे, बोतलें व क्रॉकरी भरी हुई मिली।

टीम ने क्रॉकरी को नीचे उतारा तो कंटेनर के बीच में लोहे की मोटी चादर बेल्ड की हुई मिली। जिसे कटर से काटा गया तो कंटेनर के अगले हिस्सा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर की पेटियां भरी हुई मिली।

इन 550 शराब की पेटियों में करीब 340 पेटी शराब मैकडॉल, 80 पेटी शराब मार्का रॉयल चैलेंज व 130 पेटी बीयर बरामद हुई। इसके साथ ही तकरीबन 5040 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 3120 बीयर के कैन मिले। पुलिस ने कंटेनर सवार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।