Haryana News

Haryana CET Result 2022: हरियाणा CET रिजल्ट हुआ जारी, फटाफट चेक करे इस Direct Link से

 | 
Haryana CET Result 2022: हरियाणा CET रिजल्ट हुआ जारी, फटाफट चेक करे इस Direct Link से

CET Exam Result: हरियाणा सीईटी रिजल्ट 2022 को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के दवरा Common Eligibility Test (CET) परीक्षा 2022 का आयोजन 05 नवंबर से 06 नवंबर को आयोजित किया गया है । बड़ी संख्या में उमीदवारो ने हरियाणा सीईटी 2022 परीक्षा में भाग लिया है और वो सभी अब ऑनलाइन माध्यम से Haryana CET Result 2022 Kab Aayega की तलाश कर रहे है। हम आपको बता दे परीक्षा बोर्ड के द्वारा  हरियाणा सीईटी रिजल्ट 2022 को ऑनलाइन माध्यम से जनवरी महीने के पहले सप्ताह  में जारी किया जायेगा । उमीदवार निचे दिए गए सीधे लिंक से अपना हरियाणा सीईटी रिजल्ट चेक कर सकते है।

Cet Result डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे : https://hsscrec22.samarth.ac.in/index.php/app/download/login

 

उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग का पूरा स्टाफ शुक्रवार को लगा रहा। दैनिक सवेरा ने पूछा कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक क्या आयोग जोड़ेगा या एनटीए ही जोड़ेगा? अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि एनटीए ही ये अंक जोड़कर परिणाम जारी करेगा। दैनिक सवेरा ने पूछा कि लाखों उम्मीदवार रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं तो क्या उनका इंतजार समाप्त हो जाएगा? अध्यक्ष ने कहा कि प्रयास है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक यह परिणाम घोषित हो जाए। अगर संभव नहीं हुआ तो जनवरी में परिणाम घोषित हो जाएगा।


 
रिजल्ट निकलते ही नया साल युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खोलेगा सीईटी परिणाम घोषित होते ही जो युवा अधिकतम अंक लेंगे, उनके लिए प्रदेश सरकार की ग्रुप सी की नौकरियों के द्वार खुल जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी पदों का विज्ञापन जारी करेगा। जिसमें सीईटी पास उम्मीदवार पद की योग्यता अनुसार आवेदन कर सकेंगे। मगर आयोग पदों की संख्या का चार गुना को ही स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाएगा।


 
Cet Result डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे : https://hsscrec22.samarth.ac.in/index.php/app/download/login

हालांकि अधिकतर सीईटी खदरी देने वाले उम्मीदवार मांग कर रहे हैं कि सामान्य श्रेणी के न्यूनतम 50 और आरक्षित श्रेणी के न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को ग्रुप सी की नौकरियों में कैटेगरी अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाना चाहिए। इन उम्मीदवारों ने जिलावार एकत्रित होकर मांग भी रखी। मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट कर दिया कि चार गुना को ही बुलाया जाएगा। वैसे यह मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है और सभी की निगाह हाईकोर्ट पर लगी हुई है।