Haryana BPL Card: राशन कार्ड कटने का मिला है मैसेज, तो जल्दी करे ये काम, दोबारा बन जाएगा राशन कार्ड

Haryana BPL Rashan Card: फैमिली आईडी में किसी भी गलती की वजह से अगर कार्ड कट गया है। मोबाइल पर मैसेज मिला है कि कार्ड रद्द कर दिया गया। ऐसी स्थिति में अधिकारियों के चक्कर लगाने पर भी काम नहीं हो रहा है.
सीएम विंडो पर पहुंचा मामला
मंगलवार को जम्मू कॉलोनी की महिलाएं लघु सचिवालय में फिर से पहुंची। इनका आरोप है कि सरकार ने बेवजह इनका बीपीएल राशन कार्ड काट दिया है जिससे इनके समक्ष अब राशन की दिक्कत हो गई है। परिवार के मुखिया मजदूरी कर किसी तरह घर का गुजर चला रहे हैं।
अब उनकी दिक्कत ये है कि बीपीएल कार्ड कट गया है जिससे उनको राशन डिपो से सस्ता राशन मिलना बंद हो गया। वे अपनी शिकायत लेकर भटक रही हैं। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने सीएम को शिकायत भेज कर राशन कार्ड बहाल करने की गुहार लगाई है।
इस लिंक पर आपत्ति जताने से अधिकारियाें के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अगर घर पर ही कोई स्मार्ट फोन हो तो उसके जरिए आपत्ति जताई जा सकती है। सीएससी के जिला प्रबंधक नितिन कुमार का कहना है कि इन दिनों काफी लोगों के पास मुख्यालय से राशन कार्ड कटने के मैसेज मोबाइल पर आ रहे हैं।
यह फॉर्म भर कर लगा दे साथ में
ऐसी स्थिति में लोग जिला सचिवालय में भी शिकायत लेकर आ रहे हैं। उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अपनी आपत्ति सरकार के जारी उक्त लिंक पर दर्ज करा सकते हैँ। इससे उनकाे भटकने की जरूरत नहीं रहेगी।
तो पात्र सरकार की तरफ से जारी लिंक https://grievance.edisha.gov.in/ पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।