Haryana News

आदमपुर उपचुनाव पर हरियाणा BJP ने चंडीगढ़ में किया मंथन, पंचायत इलेक्शन पर भी बनी रणनीति

 | 
आदमपुर उपचुनाव पर हरियाणा BJP ने चंडीगढ़ में किया मंथन, पंचायत इलेक्शन पर भी बनी रणनीति

हरियाणा के हिसार में आदमपुर उपचुनाव पर हरियाणा BJP ने चंडीगढ़ में मंथन किया। सीएम आवास पर हुई विधायक दल की बैठक रणनीति बनाई गई। बैठक CM मनारेहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित पार्टी के विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को अपने अपने हल्कों में लोगों के बीच जाकर काम करने को कहा। पंचायत चुनाव के लिए भी विधायकों को अलर्ट रहने की सलाह प्रदेश संगठन की ओर से दी गई।

आदमपुर पर BJP का क्यों फोकस

इसकी वजह यह है कि तीन साल के सरकार के कार्यकाल में BJP दो उपचुनाव हार चुकी है। बरोदा और ऐलनाबाद उपचुनाव में पार्टी करारी हार झेल चुकी है। अब आदमपुर को किसी भी कीमत पर पार्टी हारना नहीं चाहती। BJP के नेताओं का मानना है कि यदि यह उपचुनाव पार्टी हारती है तो इसका असर 2024 में भी पड़ेगा।

स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी

आदमपुर उपचुनाव में जल्द ही BJP स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी कर रही है। अभी फिलहाल आदमपुर में पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई और रेनुका बिश्नोई ही प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं। जबकि अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं।