Haryana News

Haryana Ayushman card : आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नही आया नाम, तो इस आसान तरीके से तुरंत जोड़े अपना नाम

 | 
Haryana Ayushman card : आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नही आया नाम, तो इस आसान तरीके से तुरंत जोड़े अपना नाम

Haryana Ayushman Card New List : आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट 15 नवंबर 2022 को जारी की गई थी लेकिन उसमे भी बहुत से ऐसे पात्र परिवार रह गए हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80हजार से कम है और फिर भी उनका नाम लिस्ट में नहीं आया परंतु अब ऐसे परिवारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप ऑनलाइन ही लिस्ट में नाम दर्ज कर पाएंगे। 


इसके लिए आपको क्या करना होगा पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें और पोस्ट को आगे शेयर करेंसबसे पहले तो आप जान लीजिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए कोन से परिवार पात्र परिवार है । वह परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है और फैमिली आईडी में आय वेरिफाई हैं। ऐसे परिवार अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं


सबसे पहले आप अपने फोन में किसी भी ब्राउजर में grievance.edisha.gov.in साईट को खोले उसके बाद Click Here | Add Or View Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करेंउसके बाद आप अपनी फैमिली आईडी दर्ज करें


अगर आपको आपकी फैमिली आईडी नंबर नहीं पता तो आधार कार्ड वाला ऑप्शन चुने और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
उसके बाद GET OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें
और फिर OTP डाल कर वेरिफाई करें
और फिर उसके बाद ADD Grievance (शिकायत दर्ज) ऑप्शन सिलेक्ट रहने देंगे
उसके बाद Name Of Service में आयुष्मान भारत नाम चुनेंगे


और फिर उसके बाद Grievance Type में आप अपने हिसाब से ऑप्शन चुनेंगे जिसमे की नाम दर्ज करना है या हटाना है या फैमिली आईडी में इनकम गलत होने की वजह से लिस्ट में नाम नहीं आयाउसके बाद आपको पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट कर देना है आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी*


ध्यान दें शिकायत दर्ज वह परिवार भी कर सकते है जिनकी वार्षिक आय फैमिली आईडी में गलत वेरिफाई हो गई है । वह इस प्रोसेस को फॉलो करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उसके बाद संबंधित विभाग द्वारा आगे की करवाई को पूरा किया जाएगा


ऑनलाइन ही शिकायत दर्ज करने के बाद आप इसी पोर्टल पर आकर दोबारा अपनी शिकायत का विवरण भी जान सकते हैं हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर शिकायतों का निवारण भी किया जा रहा है अगर आप इसमें ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करते हैं तो आपका समय रहते निवारण हो जाएगा और आपका आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम डाल दिया जाएगा


आयुष्मान लिस्ट में नाम यहाँ जोड़े - https://grievance.edisha.gov.in/