Haryana News

HSSC ने सभी संबंधित विभागों को लौटाई भर्ती के लिए आए पद, 25 दिसंबर तक CET का परिणाम संभावित

 | 
HSSC ने सभी संबंधित विभागों को लौटाई भर्ती के लिए आए पद, 25 दिसंबर तक CET का परिणाम संभावित

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  ने ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए आए 28,000 पद का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का परिणाम जारी होने से पहले ही संबंधित विभागों, बोर्डों और , निगमों को वापस कर दिए है. उम्मीदवार आशा कर रहे थे कि सीईटी का परिणाम आने के बाद आयोग ग्रुप सी के पद विज्ञापित करेगा ताकि सीईटी पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन भेज सकेगा लेकिन आयोग ने 14 दिसंबर को सभी विभागों को उनकी मांगी वापिस दे दी. डिमांड लौटाने का कारण प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रुप सी के कुल पदों का 3 प्रतिशत खिलाड़ियों के लिए होने वाले आरक्षित पदों को सिर्फ तीन विभागों गृह, खेल और स्कूल शिक्षा तक सीमित करने का जारी किया गया पत्र है.

दैनिक सवेरा अखबार के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने पूछने पर बताया कि पहले विभागों, निगमों की जो डिमांड आयोग के पास आई थी, उस वक़्त तक ग्रुप सी पदों की भर्ती में खिलाड़ियों से संबंधित आरक्षण का पत्र प्रदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं था.


खेल विभाग के पास रहेगा रिकॉर्ड
अनारक्षित पदों को सिर्फ तीन विभागों और स्कूल शिक्षा तक सीमित जारी किया गया पत्र है मगर बाद में प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर दिया कि एक साल में आयोग ग्रुप सी के जितने पद विज्ञापित करेगा. उन पदों का तीन फीसदी खिलाड़ियों के लिए मगर ये पद सिर्फ गृह, स्कूल और खेल विभागों में ही विशेष तहत भरे जाएंगे.


यह रिकॉर्ड खेल विभाग के पास रहेगा. खदरी ने बताया कि इसलिए सभी विभागों, बोर्डों, निगमों को ग्रुप सी के पद लौटाते हुए कहा है कि मुख्य सचिव की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक अब पदों की संख्या निकालकर नए सिरे से डिमांड भेजें.

सीईटी परिणाम 25 दिसंबर संभावित: खदरी
सीईटी के रिजल्ट के बारे में अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि यह टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आयोजित किया था. इसलिए प्रश्नों पर आपत्ति भी उन्हीं के पास पहुंची हैं, आयोग के पास नहीं आए. उन्होंने कहा कि आयोग के पास कुछ उम्मीदवारों ने कॉमनवेल्थ गेम्स से संबंधित एक प्रश्न पर आपत्ति जताई थी, आयोग ने वह आपत्ति भी एनटीए को भेज दी है.


उन्होंने बताया की एनटीए ने अपने लेवल पर आपत्तियों का निपटान करने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद एनटीए संबंधित एग्जामिनर से आपत्तियों बारे में जानकारी लेगा. अध्यक्ष ने कहा कि सीईटी का परिणाम आने वाले 25 दिसंबर तक जारी हो सकता है.