HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम लेके आया है 'लोगो मेकिंग प्रतियोगिता', विजेता को मिलेगा 51,000 रूपए का इनाम

हरियाणा कौशल रोजगार निगम एक जबरदस्त प्रतियोगिता लेके आया है. इस प्रतियोगिता के विजेता को 51000 RS मिलेगा. इस प्रतियोगिता में हरियाणा कौशल रोजगार निगम का लोगो डिजाइन के माध्यम से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के उद्देश्यों और भूमिकाओं को बताना है.
ये प्रतियोगिता' आज से शुरू होगी और 18 फरवरी 2023 तक चलेगी.
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने की 'लोगो मेकिंग प्रतियोगिता' की घोषणा
अपने रचनात्मक लोगो डिजाइन के माध्यम से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के उद्देश्यों और भूमिकाओं को बताकर अपनी रचनात्मकता दिखाएं और ₹51,000 जीतने का अवसर प्राप्त करें।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट देखे: - https://hkrnl.itiharyana.gov.in/index.aspx
इस प्रतियोगिता में कैसे भाग ले सकते हैं
सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम इंस्टाग्राम फेसबुक और टि्वटर पेज को फॉलो करें
कंपटीशन की पोस्टों को लाइक करें और वहां पर भी हुई गाइडलाइंस को फॉलो करें
उसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करे - Apply
अपने द्वारा डिजाइन किये गए लोगों की जेपीजी पीएनजी फॉरमैट में फाइल मान्य होगी
इस प्रतियोगिता का लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगा
अधिक जानकारी के लिए फोटो पर लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन करें
#हरियाणा #DIPRHaryana #HKRN
Haryana Kaushal Rozgar Nigam Limited announces 'Logo Making Competition'...
Showcase your creativity by conveying the objectives & roles of Haryana Kaushal Rozgar Nigam via your creative logo design & get the opportunity to win ₹51,000.
Deadline: February 18, 2023
#Haryana #DIPRHaryana #HKRN