Haryana News

HBSE: हरियाणा में कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से आरम्भ, यहाँ देखे डेट सीट

 | 
HBSE: हरियाणा में कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से आरम्भ, यहाँ देखे डेट सीट 

भिवानी, 17 जनवरी, 2023 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से आरम्भ होंगी। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

Date Sheet:- (Theory Papers) for classes 9th & 11th Annual Exam-2023


उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च तथा कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से आरम्भ होकर 22 मार्च, 2023 तक चलेंगी। 

Date Sheet:- (Theory Papers) for classes 9th & 11th Annual Exam-2023
उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगी।दोनों परीक्षाएं एक ही सत्र में प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होंगी संचालित

Public Notice:- Schedule for Classes 9th & 11th Examination Feb./March-2023   Public Notice:- Schedule for Classes 9th & 11th Examination Feb./March-2023