Haryana News

HARYANA: सही मायने में लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है- हुड्डा

 | 
HARYANA: सही मायने में लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है- हुड्डा

चंडीगढ़:  हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हुई है। इस बैठक अध्यक्षता पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा ने की है। उन्होंने कहा कि आज सीएलपी की बैठक हुई है। विपक्ष आपके समक्ष 28 अगस्त को होने वाला अब 11 सितंबर को होगा। 28 को होने वाला महंगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम दिल्ली में रखा गया है उसको लेकर चर्चा की गई है। पंचायत चुनाव आ रहे है। प्रस्ताव पास किया है कि बैक वार्ड कमीशन इसमें रिकमंडेशन भेजे व बैकवर्ड क्लास का आरक्षण का प्रावधान करें।

हुड्डा ने कहा कि श्यामलात जमीनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, इसपर विधानसभा का सत्र बुलाया जाए, इसको लेकर कदम उठाया जाए। गौरव यात्रा 9 से 15 को निकली जिसका अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। वहीं नौकरियों को लेकर हुड्डा ने कहा की जो 10 दिन के लिए एडवोक पर है उसे भी नौकरी नहीं माना जाता। फौज की नौकरी की भी पेंशन नहीं रही। वह भी 4 साल की हो गई है सही मायने में नौकरी लगी नहीं है38000 स्कूलों में खाली है पद जबकि स्वास्थ्य विभाग में 10000 पद खाली हैं।वहीं किरण चौधरी की तरफ से कार्यकर्ताओं के बीच जाने को लेकर तय किए गए कार्यक्रम पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोगों के बीच जाना चाहिएविधायकों की तरफ से गौरव यात्रा निकाली जा रही हैं जितना लोगों के बीच जाएंगे उससे मजबूती मिलेगी

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बिजली की व्यवस्था को लेकर कहा कि हम पहले से कहते रहे हैं और सीएजी की रिपोर्ट ने भी इसे स्पष्ट कर दिया। सीएजी की रिपोर्ट में बिजली विभाग उतपादन में कम हुआ है , रेवेन्यू घटा इसका मतलब है कि बिजली पैदा नही हुई इसके चलते रेवेन्यू घटा है।