Haryana News

खुशखबरी: शामली से हरियाणा के अंबाला तक बनेगा 84 किमी लंबा ग्रीन फील्ड हाईवे, इन गांवों को मिलेगा 152 करोड़ रूपए मुआवजा

 | 
खुशखबरी: शामली से हरियाणा के अंबाला तक बनेगा 84 किमी लंबा ग्रीन फील्ड हाईवे, इन गांवों को मिलेगा 152 करोड़ रूपए मुआवजा

जल्द हरियाणा के लोगों को एक और बड़े Highway की सौगात मिलने वाली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के शामली से हरियाणा के अंबाला जिले तक ग्रीन फील्ड हाईवे का निर्माण किया जाएगा. इसका Work जल्द ही शुरू होने वाला है. इसी से संबंधित यमुनानगर के जिला उपायुक्त ने सचिवालय में अन्य NHI के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने अधिकारियों को Highway के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Haryana के लोगों को मिलेगी एक और हाईवे की सौगात
बता दे कि ग्रीन फील्ड हाईवे यमुनानगर जिले के रादौर क्षेत्र के 11 गांवों से होकर गुजरेगा. इसके लिए करीब 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस हाइवे को कोटपुतली से इस्लामाबाद तक बने हाईवे की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने से पहले यमुनानगर में जिला स्तर पर इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया गया.

84 किलोमीटर लंबा होगा यह हाईवे
यह कमेटी जिन भी गांवों में हाईवे बनना है, वहां पर जाकर ग्रामीणों से बातचीत करेगी. उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों से Highway बनने से पहले ही सभी जानकारियां ले ली जाएंगी, ताकि हाईवे बनने से ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. अंबाला, शामली, सहारनपुर हाईवे करीब 84 किलोमीटर लंबा होगा. इस हाइवे के बनने से पहले किसानों से भी बातचीत की जा रही है. उन्हें हर संभव सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वह अपने खेतों में आसानी से पहुंच सके.
इन गांवों से होकर गुजरेगा हाईवे

500 मीटर पर एक अंडरपास भी दिया गया है, जिससे किसी को लंबे रास्ते से खेत न जाना पड़े. शामली से अंबाला ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने के लिए रादौर खंड के गांव सिल्ली खुर्द की करीब 34 कनाल, खुर्दबन की करीब 156 कनाल, ठस का खादर की करीब 41 कनाल आदि गांवों से भूमि अधिग्रहण की गई है. इसके लिए करीब 152 करोड रुपए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, उपायुक्त ने जानकारी दी कि अभी तक 24 करोड़ रूपये का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है.