FCI घोटाला: दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 50 से ज्यादा जगहों पर CBI का छापा, 60 लाख रुपये किये जब्त

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने FCI में भ्रष्टाचार के गठजोड़ के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण में लगे अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई कई शिकायतों के बाद पिछले छह महीने से खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रही थी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में होगी।
सीबीआई ने कहा कि दो दिन पहले इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, निजी संस्थाओं, एजेंटों और मिल मालिकों सहित 74 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
CBI raids are underway at more than 50 places including Punjab, Haryana, Delhi and Chandigarh in connection with the Food Corporation of India (FCI) scam case: CBI Official pic.twitter.com/RMAZsAF3vh
— ANI (@ANI) January 11, 2023
FCI की खरीद, भंडारण और वितरण से संबंधित 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी में अब तक 60 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं।