Haryana News

SDO की गाड़ी रोकर ठेकेदार ने धमकाया और फर्जी बिलों पर हस्ताक्षर करवाए, वीडियों हुआ वायरल

 | 
SDO की गाड़ी रोकर ठेकेदार ने धमकाया और फर्जी बिलों पर हस्ताक्षर करवाए, वीडियों हुआ वायरल
पानीपत: हरियाणा के पानीपत  जिले में मतलौडा खंड के पंचायती राज के उपमंडल अधिकारी राजकुमार के साथ बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीछा कर बीच रास्ते में अधिकारी की गाड़ी रुकवाई। ड्राइवर को बाहर निकाल कर अधिकारी के साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्द कहे गए। जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी बिलों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। साथ ही धमकी दी गई है की अगर उसने सही हस्ताक्षर नहीं किए तो वे उसे नहीं छोड़ेगे। पुलिस ने भी एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

30 अगस्त की शाम गाड़ी का पीछा कर रोकी था एसडीओ की गाड़ी
 

इस पूरे मामले की एक वीडीयो भी वायरल हो रही है। मतलौडा पंचायती राज के उपमंडल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि 30 अगस्त को वह अपने ड्राइवर सलिंद्र कुमार के साथ मतलौडा कार्यालय से पानीपत की ओर वापिस आ रहा था। शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक उसके फोन पर कई नंबरों से कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसिव नहीं की। लगातार ऐसे फोन आने के बाद उन्होंने अपना फोन एयरप्लेन मोड पर कर दिया।

सौदापुर गांव के पास नोहरा रोड पर एक गाड़ी उन्हें पीछा करते हुए महसूस हुई। कुछ देर बाद उस गाड़ी ने उन्हें घेर लिया। कार से संदीप दहिया ठेकेदार अपने साथियों सहित बाहर निकला। लाठी-डंडों से लैस बदमाश ने उनकी गाड़ी के शीशों पर हाथ मारना शुरु कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अधिकारी राजकुमार के साइड की खिड़की खोली और उनके साथ गाली गलौच, धक्का मुक्की करने लगे। जातिसूचक शब्द भी कहे। बदमाशों ने कहा कि तू हमारे काम नहीं करता है, तुझे आज जान से मारेंगे।


 

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया दर्ज
 

धमकियां देकर डरा कर बदमाशों ने उनसे फर्जी बिलों पर हस्ताक्षर करवा लिए। कहा कि अगर इस वारदात के बारे में किसी को भी बताया तो तुझे जान से मार देंगे। बिलों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। दरअसल उनके साथ ठेकेदार का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पीड़ित अधिकारी ने वारदात की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 34, 332, 353 व 3 SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।