BPL Rashan Card: BPL राशन कार्ड धारको की हुई बल्ले-बल्ले, 31.47 लाख परिवारों को मिलेगा सीधा फायदा
Jan 20, 2023, 09:02 IST
| 
हरियाणा सरकार ने राशन में सरसों के तेल के लिए मिलने वाली राशि में 50 रुपये बढ़ोतरी कर दी है। इससे राज्य के 31.47 लाख परिवारों के खातों में 300 रुपये डाले जाएंगे। इससे पहले ऐसे परिवारों को सरसों के तेल के लिए 250 रुपये दिए जाते थे। ओपन मार्केट में सरसों के तेल के रेट अधिक हैं। इससे पात्र लोगों पर अतिरिक्त खर्च पड़ रहा था। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में एएवाई, बीपीएल परिवारों के राशन में दिए जाने वाले सरसों के तेल की राशि को बढ़ाने से संबंधित फैसले को मंजूरी दी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने जून 2021 से एएवाई/बीपीएल परिवारों को सरसों के तेल के स्थान पर 250 रुपए प्रति परिवार प्रति माह डीबीटी के माध्यम से संबंधित परिवारों के बैंक खातों में डालने का निर्णय लिया गया था, तब से ही विभाग द्वारा यह राशि संबंधित परिवारों को डीबीटी से भेजी जा रही है।
अगले महीने फरवरी से यह फैसला लागू होगा। गौर हो कि जून 2021 में हैफेड के पास सरसों का स्टॉक नहीं होने के चलते सरकार ने सरसों के तेल के बदले पात्र लोगों के खातों में 250 रुपये भेजने का निर्णय लिया था। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि जिन लाभार्थियों को डीबीटी का लाभ लेने में अगर कोई समस्या आ रही है तो वह अपनी शिकायत या समस्या को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल https://grievance.edisha.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर दर्ज करवा सकता है।