Haryana News

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड व् आयुष्मान भारत में नाम काटने का कारण, व् नाम न आने का कारण, फटाफट जाने इस Direct Link से

 | 
बीपीएल (BPL) राशन कार्ड व् आयुष्मान भारत में नाम काटने का कारण, व् नाम न आने का कारण, फटाफट जाने इस Direct Link से

Haryana Bpl Ration Card : हरियाणा में बीपीएल कार्ड की सुविधा का लाभ उठा रहे हजारों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। परिवार पहचान पत्र के मुताबिक इन परिवारों को पीले कार्ड के लिए अपात्र घोषित कर कार्ड रद्द कर दिया है। अब 1 जनवरी से उन्हें सरकारी डिपो से राशन नहीं मिलेगा। इस संबंध में कार्ड धारकों पर जैसे ही मोबाइल के माध्यम से मैसेज पहुंचा तो उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

यदि आपको लगता है कि आपके साथ नाजायज हुआ है तो घबराने की बात नहीं है। इनसे पहले राशन कार्ड बीपीएल थे और उनकी इनकम फैमिली आईडी में ज्यादा है तो उनके नाम बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट से काट दिए हैं अगर यह इनकम गलत है तो आप उसे सही करा सकते हैं।

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड व् आयुष्मान भारत में नाम काटने का कारण, व् नाम न आने का कारण, फटाफट जाने इस Direct Link से


अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है तो आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट के साथ बीपीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में भी आया होगा। जिसे सर्च करने के लिए लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है।


दरअसल, हरियाणा सरकार ने ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत कर लाखो की संख्या में बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड बनाएं है। जो अपने आप फैमिली आईडी में दिए गए डाटा के अनुसार बने हैं। हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की तारीख 1 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी और बीपीएल राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख अब नहीं आई है।

राशन कार्ड में नाम न आने का कारण चेक करे :- https://epds.haryanafood.gov.in/account/exclusion-reason

Ration Card Exclusion Reason : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण?
हरियाणा सरकारी फूड डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं।

मेन्यू बार में दिए गए ऑप्शन पर जाएं।

फैमिली आईडी / राशन संख्या भर कर राशन कार्ड कटने का कारण देखें
Haryana Bpl Ration Card : योग्यता और डॉक्युमेंट्स
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए (Below Poverty Line) अर्थात उनकी पूरे परिवार के सलाना आय 1 लाख 80 हजार तक या इस से कम होनी चाहिए।

डॉक्युमेंट्स की सूची : फिलहाल अपने आप फैमिली आइडी के डाटा से बीपीएल राशन कार्ड बन रहे हैं अगर अलग से रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आया तो निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे।

परिवार की फोटो
परिवार पहचान पत्र
कास्ट सर्टिफिकेट
रेजिडेंस सर्टफिकेट
बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।
पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)
हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें (Haryana Bpl Ration Card)
बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।
बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।
इस पोर्टल पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।
बीपीएल स्टेटस कैसे चैक करें
सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें
मेन्यू बार में दिए गए बीपीएल ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर जाएं।
परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा
सबमिट करने के बाद आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।


Haryana Ration Card Download: राशन कार्ड कैसे सर्च करें?
हरियाणा सरकार ने ऑटोमेशन राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। जिसकी सहायता से योग्य उमीदवार का राशन कार्ड आपके आप फैमिली आईडी के डाटा अनुसार बनेगा।

अपना राशन सर्च करने के लिए आपको https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc वेबसाइट पर जाना होगा।


अपनी फैमिली आईडी नंबर भर कर ओटीपी सबमिट कर देख सकते हैं की आपका राशन कार्ड कौनसा है। और उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

राशन कार्ड नाम ना आने पर करें शिकायत
यदि आपकी इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है, इसके बावजूद आपका बीपीएल में नाम नहीं आया है तो सरकार ने उसके लिए ppp Grievance पोर्टल में राशन कार्ड के लिए ऑप्शन दे दिया है आपको शिकायत ऐसे ही करनी है जैसे आयुष्मान कार्ड के लिए की थी। फैमिली आईडी नंबर भरें और मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें और शिकायत करें। (Haryana Ration Card Grievance)