Haryana News

बेरोजगारी भत्ता के लिए मांगे जा रहे हैं आवेदन, सरल हरियाणा के पोर्टल पर करें अप्लाई

 | 
बेरोजगारी भत्ता के लिए मांगे जा रहे हैं आवेदन, सरल हरियाणा के पोर्टल पर करें अप्लाई

Unemployment Allowance in Haryana : फरीदाबााद जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से शिक्षित बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदक सरल हरियाणा के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

Unemployment Allowance in Haryana : फरीदाबााद जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से शिक्षित बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदक सरल हरियाणा के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।


जिला उपायुक्त विक्रम सिंह बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में रोजगार विभाग हरियाणा की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदक के पास जिला का रिहायशी प्रमाण-पत्र होना चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होने के साथ ही 01 नवंबर 2022 को तीन वर्ष पुराना पंजीकरण होना आवश्यक है। आवेदक के परिवार का आय स्रोत 3 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अंबेडकर छात्रवृत्ति 10 नवंबर ठीक होगी त्रुटियां
छात्रवृति के आवेदनों की त्रुटियों को 10 नवंबर तक दूर किया जाएगा। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि वर्ष 2021-2022 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति घुमंतू, अर्ध घुमंतू व टपरीवास जातियों, पिछड़े वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं, जिनके परिवार की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक न हो, डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत आवेदक छात्र-छात्राएं 10 नवंबर तक त्रुटियां ठीक करवा सकते है।