Haryana News

फतेहाबाद के करंट से 1 की मौत, 4 झुलसे:नखाटिया में ट्राली में पराली लोड करते हुए बिजली तारों की चपेट में आए

 | 
फतेहाबाद के करंट से 1 की मौत, 4 झुलसे:नखाटिया में ट्राली में पराली लोड करते हुए बिजली तारों की चपेट में आए

हरियाणा के फतेहाबाद के गांव नखाटिया में एक खेत मजदूर की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। वह ट्राली में धान की पराली भर रहा था। इसी दौरान उपर से गुजर रही बिजली की 11 हजार वोल्ट की तारों की चपेट में आ गया। हादसे में 4 अन्य लोग भी करंट झुलस गए हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे को लेकर पुलिस परिजनों के बयान लेकर कार्रवाई करेगी।

ट्राली के एंगल टकराए

जानकारी अनुसार नखाटिया गांव में एक किसान के खेत में पराली भरने के लिए ट्राली लगी हुई थी। ट्राली में गुरमुख सिंह व अन्य मजदूर पराली डालने के काम में लगे हुए थे। ट्राली के लोहे के एंगल काफी ऊंचे थे। लोहे के एंगल खेत से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज की तारों से टकरा गए।

इससे ट्राली में सवार सभी मजदूरों को करंट के जोरदार झटके लगे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही गुरमुख सिंह ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, वहीं चार अन्य लोग झुलस गए। उनको अस्पताल लाया गया।

करंट का जोरदार झटका लगा

ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में 11 हजार वोल्ट के तारों की चपेट में ट्राली आने से हादसा हुआ है। गुरमुख और अन्य को करंट लगने के बाद ग्रामीण अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में ही गुरमुख ने दम तोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने उनके परिजनों और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मृतक के शव को फ़तेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने की कार्रवाई में लगी है।