Haryana News

Pan Card: सावधान! क्या आपके पैन कार्ड हो रहा है गलत प्रयोग? यहाँ करे एक मिनट में चेक, यहाँ होगी शिकायत

 | 
Pan Card: सावधान! क्या आपके पैन कार्ड हो रहा है गलत प्रयोग? यहाँ करे एक मिनट में चेक, यहाँ होगी शिकायत

Pan Card Update: देश में लोग वित्तीय लेनदेन भी काफी करते हैं. वित्तीय लेनदेन करने के लिए लोगों को पैन कार्ड का जरूरत पडती है. भारत में आयकर विभाग के जरिए पैन कार्ड जारी किया जाता है. इस पैन कार्ड में दर्ज संख्या हर नागरिक के लिए अलग-अलग होती है. वहीं कई बार जरूरी कामों के लिए पैन कार्ड की फोटो कॉपी भी उपलब्ध करवानी पड़ती है. हालांकि क्या आपको पता है कि आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कोई धोखाधड़ी के लिए भी कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर कोई आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल करता है तो कैसे इसके बारे में कैस चेक किया जा सकता है.

PAN Aadhar Link : पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाते वक्त ये गलती बिलकुल ना करे, वरना लगेगी 10000 रूपये की पेनल्टी

इनका रखें ध्यान

अगर आपको लगता है कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है तो आपको जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. दरअसल, आप लगातार अपनी फाइनेंशियल रिपोर्ट को चेक करते रहे हैं. अपने बैंक स्टेटमेंट, बिल आदि की जांच करें और ध्यान रखें कि कोई गलत लेनदेन नहीं हुआ हो. हर बैंक स्टेटमेंट को ध्यान से देखें.


सिबिल स्कोर


इसके अलावा अपना सिबिल स्कोर भी चेक करते रहें. सिबिल स्कोर में आपके जरिए लिए गए लोन-क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में भी जानकारी रहती है. ऐसे में वहां से पता चलेगा कि किसी ने आपके पैन पर कोई लोन या क्रेडिट कार्ड तो इश्यू नहीं करवाया है. इसके अलावा अपने इनकम टैक्स अकाउंट को भी चेक करें.

PAN Aadhar Link : पैन कार्ड को आधार से लिंक करे अपने मोबाईल पर घर बैठे आसान तरीके से, फटाफट जाने स्टेप-वाई स्टेप

यहां करें शिकायत
वहीं इस दौरान अगर आपको कोई गलत लेनदेन मिलता है तो सबसे पहले तुरंत अपने बैंक को जानकारी दें और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाएं. धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दें. इसके अलावा आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दें. शिकायत दर्ज करवाने के बाद जरूरी विभाग आवश्यक कार्रवाई शुरू कर देगा.