Haryana News

PAN Aadhar Link : पैन कार्ड को आधार से लिंक करे अपने मोबाईल पर घर बैठे आसान तरीके से, फटाफट जाने स्टेप-वाई स्टेप

 | 
PAN Aadhar Link : पैन कार्ड को आधार से लिंक करे अपने मोबाईल पर घर बैठे आसान तरीके से , फटाफट जाने स्टेप-वाई स्टेप
PAN Aadhar Link : अपने पैन आधार कार्ड (PAN Aadhar Link) से लिंक करवाने हेतु अंतिम तारीख 30  जून 2023  30 जून के पहले आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाते हैं

आयकर विभाग् (Income Tax Department) द्वारा पैन कार्ड को लेकर आधार से लिंक करवाने हेतु सिलसिला जारी किया हुआ है जो  आयकर विभाग  द्वारा देश के सभी नागरिकों को अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना जरूरी हो गया है पैन कार्ड एक ऐसा डाक्यूमेंट्स है इसके बिना आप अधूरे हैं किसी भी काम को लेकर आप पैन कार्ड ना होने की वजह से हर छोटा से छोटा काम रुक सकता है तथा आप इसके बिना चाहे वह सरकारी प्रोसेस हो या प्राइवेट आप कंप्लीट नहीं कर सकते क्योंकि पैन को डॉक्यूमेंट का सबसे बड़ा जरिया माना जाता है


जो टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें.


जिससे मालूम होता है कि आप अपने देश के निवासी हैं बाहर के नहीं है और कहीं कहीं ऐसी असुविधाएं फस जाती है कि इंसान निकल नहीं पाता और इस छोटे से डॉक्यूमेंट की वजह से आपकी परेशानी कम हो जाती है बैंक में लेकर पैन कार्ड लोन को लेकर पैन कार्ड या फिर अन्य जगह भी पैन कार्ड के बिना आपका काम रुक सकता है

इसलिए आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने का आदेश दिया गया है भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा इनकम टैक्स के डिपार्टमेंट के द्वारा  जारी कर दिया गया है  तथा पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने के लिए बड़ा ही आसान तरीका कर दिया गया है जिस से आप अपने मोबाइल से ही अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं आइए जानते हैं अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें-

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने हेतु (PAN Aadhar Link Last Date) अंतिम तारीख 30  जून 2023  30 जून के पहले आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय नहीं माना जाएगा और ना ही खराब होगा लेकिन अगर आप 30 के बाद अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करवाते हैं तो आपका पैन कार्ड  निष्क्रिय माना जाएगा तथा इसका कोई महत्व नहीं इस औ और आपको  चार्ज देना होगा

वह अलग आप की जानकारी को बता दें कि PAN Aadhar Link Last Date 31 मार्च 2023 था  जिसे अगले 3 महीने के लिए बढ़ाया गया है अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए (Last date to link PAN card with Aadhaar card) आपको ₹1000 खर्च करने होते हैं जानते हैं आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की सारी प्रोसेस तथा सरल तरीका

तरीका अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक पेन आधार लिंक  How to link pan card with aadhar

सबसे पहले आपको गूगल मैं e-filing बोलकर या लिखकर सर्च करना होगा

PAN Aadhar Link : पैन कार्ड को आधार से लिंक करे अपने मोबाईल पर घर बैठे आसान तरीके से , फटाफट जाने स्टेप-वाई स्टेप


सबसे पहले आपको   सबसे पहली वेबसाइट इनकम टैक्स पर क्लिक करना है
अब आप आधार लिंक पर क्लिक  कीजिए
अब आप अपना पैन कार्ड नंबर तथा आधार कार्ड नंबर दर्ज

PAN Aadhar Link : पैन कार्ड को आधार से लिंक करे अपने मोबाईल पर घर बैठे आसान तरीके से , फटाफट जाने स्टेप-वाई स्टेप


वैलिडेट बटन पर क्लिक  कीजिए
अब आपके आधार नंबर पर आए हुए मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें
आयकर विभाग द्वारा निर्धारित 1000 का भुगतान अब आपको अपने गूगल पे, फोन पर पे या पेटीएम या क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड
के द्वारा करना होगा
1000 की राशि भुगतान करने पर आपका पैन कार्ड आपके आधार से लिंक हो जाएगा आप अपने रिफरेंस नंबर को अवश्य नोट कर ले
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि (PAN Aadhar Link Last Date)

आयकर विभाग (Income Tax Department) के निर्देशानुसार अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु अंतिम तिथि जारी की गई है  30 जून 2023 निर्धारित की गई है और यह भी बताया गया है कि आप अपना पैन कार्ड डेट आने के पहले आधार से लिंक नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप का पैन कार्ड  निष्क्रिय माना जाएगा तथा खराब हो जाएगा अमान्य माना जाएगा जैसे की डेट के अनुसार पहले की तिथि 31 मार्च 2022 था उसके बाद में अगली डेट 31 मार्च 2023 थी अब इस दौरान तिथि बढ़ाते हुए 30 जून 2023 किया गया है

लेकिन अब यह डेट यहीं पर सीमित होगी इस डेट को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा इसके तहत नागरिक जागरूक होकर अपना काम जल्द से जल्द पूरा करवा तथा क्योंकि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने हेतु  डेट की समय सीमा को फिक्स किया है समय को ध्यान में रखते हुए आप अपना जरूरी काम पहले PAN Aadhar Link करवा ले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब इस डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा

पैन को आधार कार्ड (PAN Aadhar Link) से लिंक करने के चार्ज

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आयकर विभाग द्वारा कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए 1000 रुपए का शुल्क जारी किया गया है  इस दौरान आप गूगल या, फोन पे ,पेटीएम, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड  इनके द्वारा आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं  आपकी जानकारी को बता दें कि पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए कोई चार्ज नहीं था

लेकिन (PAN Aadhar Link Charges) कुछ समय पहले आयकर विभाग द्वारा ₹500 बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब लेट होने पर आयकर विभाग द्वारा अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने पर 1000 रुपए की राशि भुगतान करना होगा निर्धारित डेट को ध्यान में रखते हुए अपने पैन कार्ड की प्रोसेस को कंप्लीट करवा ले समय रहते आप लाभ उठा सकते हैं बाकी अगर पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है

तो आपको ज्यादा परेशानी उठानी होगी तथा शुरुआत से पैन कार्ड बनवाना होगा और अलग से  अन्य खर्चे होंगे वह अलग लगेगा और साथ ही आपको  भागा दौड़ी का सामना भी सामना करना होगा आपके काम भी रुक जाएंगे इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपना पैन कार्ड का काम जल्द से जल्द पूर्ण करवा ले