Haryana News

Pan Aadhar link : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक न करवाने पर,1अगस्त से लगेंगे 5000 रूपये पेनल्टी

 | 
Pan Aadhar link : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक न करवाने पर,1अगस्त से लगेंगे 5000 रूपये पेनल्टी

पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं लिंक करने पर यह सारी दिक्कतें का सामना करना होगा –
अगर आपका भी पैन कार्ड आधार कार्ड (Pan card aadhar link) से लिंक नहीं है तो आप को भी लग सकता है ₹500 से लेकर ₹1000 तक का जुर्माना। जी हां दोस्तों आपके लिए बड़ी खबर (Latest News) लेकर आ रहे हैं यहां से आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Pan link aadhar card) कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री (Free)।


Aadhar Pan link.करने के यहा करे क्लिक https://eportal.incometax.gov.in

पिछले ही बताया गया था किइंद्रिय प्रत्यक्ष बोर्ड ने बताया था कि 31 मार्च 2022 तक अस्थाई खाता आपका पैन कार्ड (Pan card) आधार कार्ड (aadhar card) से नहीं जोड़ने वाले को ₹500 से लेकर ₹1000 तक का जुर्माना लग सकता है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से बायोमेट्रिक (Biomatric) आधार (Aadhar link) जोड़ने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक रखी गई थी इसकी समय सीमा (Time table) का अनुपालन नहीं करने पर निष्क्रिय चेतावनी भी दी गई थी।

Aadhar Pan link.करने के यहा करे क्लिक https://eportal.incometax.gov.in

भारत सरकार द्वारा साफ तौर पर बता दिया गया है वित्तीय कामों से जुड़ा हुआ रास्ता पैन कार्ड से होकर जाता है और यही पैन कार्ड को आधार कार्ड (Aadhar link pan) से जोड़ना बहुत ही अनिवार्य हो चुका है जो यह नहीं कर पाएगा उसे काफी सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है|

अब कोई भी कामों में पैन कार्ड (Pan card) की अनिवार्यता जरूरी कर दी गई है आधार कार्ड (aadhar card) से लिंक नहीं करा पाते हैं तो आपको बता दें कि पिछले वर्ष केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी (CBDT) ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लें नहीं जोड़ने वाले को ₹1000 तक का जुर्माना भरना हो सकता है।

Aadhar Pan link.करने के यहा करे क्लिक https://eportal.incometax.gov.in

आपको बता दें कि सीबीडीटी ने एक अधिसूचना (Notification) में बताया कि आधार की देरी से सूचना मिलने पर ₹500 तक का विलंब शुल्क (let fine) आपको लग सकता है यह सिर्फ आपको 30 जून 2022 तक के लिए था अब इसके बाद करदाताओं को ₹1000 तक का जुर्माना चुकाने की छूट दी थी जो अब कब की खत्म हो चुकी है।

सीबीडीटी की ओर से बताया गया कि 29 मार्च 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी को राहत के लिए उन्हें एक और अवसर प्रदान किया जाएगा 31 मार्च 2023 तक सभी संबंधित प्रकरण को आधार कार्ड पैन को जोड़ने के लिए आप अपनी जानकारी को दे सकते हैं इसके साथ ही अगर वह नहीं कराते हैं तो उन्हें विलंब शुल्क भी देना पड़ सकता है सीबीडीटी के बयान में कहा गया कि 31 मार्च 2023 तक सभी आधार कार्ड (Aadhar card) के बारे में जानकारी अगर नहीं दी है. (Aadhar Pan link.) तब उनका 10 कानून के तहत आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले रिफंड पानी के चालू रहेगा।

Aadhar Pan link.करने के यहा करे क्लिक https://eportal.incometax.gov.in

अब यहां पर 31 मार्च 2023 तक इन सभी को पेन का निष्क्रिय हो सकता है। आपकी जानकारी के अनुसार बता देगी बताया जाता है आंकड़ों के अनुसार 24 जनवरी 2022 तक 43.34 करोड़ पैन को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। इसके साथ ही बताया जाता है अभी तक 131 करोड आधार कार्ड जारी हो चुके हैं लेकिन पैन कार्ड आधार को जोड़ने से डुप्लीकेट पैन (dublicate Pan) को समाप्त करने के लिए चोरी रोकने में मदद हो सकती है।

अब मिली जानकारी के अनुसार आईटी विभाग ने बताया कि आयकर अधिनियम 1961 के तहत जितने भी पैन कार्ड होल्डर (pan card holders) छूट की श्रेणी में नहीं आ पाते हैं। अब उनके लिए 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (aadhar card link) कराना बहुत ही आवश्यक है जो पैन कार्ड फोल्डर्स ऐसा नहीं करवाएंगे उसका पैन कार्ड एक अप्रैल 2023 से निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं लिंक करने पर यह सारी दिक्कतें का सामना करना होगा –
-आपको बैंक अकाउंट खाता खुलवाने में दिक्कतें का सामना करना पड़ सकता है।
-अगर आप कहीं भी निवेश करते हैं तो वहां आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
-आप मैच्योर फंड में निवेश नहीं कर पाएंगे। Aadhar Pan link.
-अगर आपका किसी प्रकार का एफडी है तो वह बेकार हो सकती है।

Aadhar Pan link.करने के यहा करे क्लिक https://eportal.incometax.gov.in

-अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसमें भी दिक्कतों का सामना आना शुरू हो जाएगा।
-इंश्योरेंस वर्क में भी दिक्कतें का सामना करना पड़ सकता है।
-नहीं लिंक रहने पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
-आपको लोन लेने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। Aadhar Pan link.
-इसके साथ ही आपको बहुत सारे ऐसे कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।