हरियाणा के इन शहरो में 30 प्रतिशत राशन धारकों को नहीं मिला सरसों का तेल, फटाफट यहा करे शिकायत...

प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को सरसों का तेल देने की घोषणा के बाद राशन डिपो पर सरसों तेल वितरित किया गया लेकिन कई राशन धारकों को सरसों को तेल नहीं मिला। इसके कारण उनको इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शहर में 13 राशन डिपो है जिनमें से 30 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों का सरसों का तेल नहीं मिला है।
Helpline: 0172-4880-500
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
बीपीएल राशन कार्डधारकों ने बताया कि उनका बीपीएल राशन कार्ड होने के बावजूद भी उनको सरसाें का तेल नहीं मिल रहा है। डिपो होल्डर कहते है उनका तेल नहीं आया है। उनकी परिवार पहचान पत्र में इनकम एक लाख से ज्यादा है। मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित कैंप कार्यालय के दौरान परिवार पहचान पत्र में इनकम कम करवाने के लिए भीड़ लगी रही। बीपीएल राशन कार्ड धारकों ने कहा कि पहले सरकार ने 1.80 लाख रुपये तक तथा बीपीएल, एएवाई, सीपीएल सहित अन्य राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल उपलब्ध करवाया था। उसके बाद सरसों का तेल बंद करके राशन धारकोंं के खातों में 250 रुपये डालने की बात की गई थी। उनमें से कुछ कार्ड धारकों क खातों में सरसों के तेल के रुपये पहुंचे थे। लेकिन अब की सरकार ने अब सिर्फ एक लाख से नीचे वाले राशन धारकों को सरसों का तेल मुहिया करवा रहा है।
Helpline: 0172-4880-500
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
इनकम ठीक करवाने के लिए कैंप कार्यालय पहुंचे लोग
परिवार पहचान पत्र नोडल अधिकारी अनिता ने बताया कि मंगलवार को कैंप कार्यालय में उनका आना होता है। आज कैंप कार्यालय के दौरान परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करवाने के लिए भीड़ लगी रही। भीड़ उन लोगो की ज्यादा थी जिन्होंने सरसों का तेल नहीं मिला है। आज 35 से अधिक लोगों की इनकम ठीक करने का ऑप्शन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अब दस दिन बाद परिवार पहचान पत्र के त्रुटि के लिए दोबारा पोर्टल खोला जाएगा।
जब वह सरसों का तेल लेने के लिए राशन डिपो पर गया था। डिपो होल्डर ने कहा था उसके नाम से मशीन में तेल नहीं दिखा रहा है। एक लाख से ज्यादा इनकम है। उन्हाेंने अपडेट परिवार पहचान पत्र में 75 हजार से एक लाख रुपये इनकम है।
Helpline: 0172-4880-500
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
उसे सरसों का तेल नहीं मिला है। उसके परिवार पहचान पत्र में इंडस्ट्रियल दिखाया हुआ है। जबकि वे मजदूरी का कार्य करते है। उसने इसको लेकर कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय में चक्कर लगा चुकी है। डिपो होल्डर ने भी तेल देने से मना कर दिया है।
-
तेल एक लाख रुपये से कम आय वाले लोगों को दिया गया है। एक लाख रुपये से अधिक आय वालों को सरकार ने तेल देना बंद कर दिया है।
अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77