Haryana Ration Depot: हरियाणा में नए राशन डिपो की लिस्ट हुई जारी ,फटाफट देखे अपना नाम ...

Haryana New Ration Depot Apply Online 2023: मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा शनिवार, 29 जुलाई 2023 को 'Fair Price Shop' पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 3224 राशन डिपो के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 07 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा सरकार ने इन 3224 राशन डिपों की कमान के लिए 2382 महिलाओं को नियुक्त किया है, जिसमें कुल डिपो का 33 फीसदी कवर किया गया है। इन राशन डिपों के माध्यम से सरकार के द्वारा उचित मूल्य पर खाद्यान्न पहुंचाने का लक्ष्य है।
हरियाणा राशन डिपो के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवार 29 जुलाई से लेकर 07 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद 01 सितम्बर 2023 को डिपोधारको की सूचि जारी की जाएगी। राशन डिपो का आबंटन 01 अगस्त 2022 को लागु किये गए पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के तहत होगा। किसी गाँव या वार्ड में कितने डिपो अप्लाई कर सकते है इसकी सूचि भी जारी कर दी गई है | निचे दिए बटन से आप डाउनलोड कर सकते है
Haryana New Ration Depot Online Apply Date
Notification Release Date 29 July 2023
Online Form Start 29 July 2023
Form Last Date 07 August 2023
List Out Date 01 September 2023
Haryana New Ration Depot Fees
PDS License Fee : Rs. 2000/-
Security Amount : Rs. 5000/-
Eligibility For Haryana Ration Depot Apply Online (योग्यता)
हरियाणा राशनडिपों आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता जिस वार्ड या गांव के लिए आवेदन करना चाहता है वह उसी वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
आवेदनकर्ता की 21 से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता को कंप्यूटर चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
How To Apply Haryana Ration Depot Online
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऊपर दी गयी सभी नियम एवं योग्यताओ को ध्यान से पढ़ले।
ऑनलाइन आवेदन करने लिए निचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
या https://saralharyana.gov.in/ ऑफिसियल वेव साईट पर जाए.
लॉग इन करने के बाद सर्च करे New Fair Price Shop
ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक एवं सही भरें।
फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म का प्रिंट जरूर लें।
Haryana Ration Depot Apply Online Important Link
Haryana Ration Apply Online Apply Online