HARYANA NEWS: हर घर नल से जल योजना पर सीएम मनोहर लाल बोले- हरियाणा में हो रहा सबसे तेज कार्य
Jul 26, 2023, 15:45 IST
| 
Haryana news:सीएम मनोहर लाल ने हर घर नल से जल योजना पर लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि औसत से अधिक बारिश होने से प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है. वहीं उन्होंने आज हिसार से सिरसा आते हुए सिरसा, फतेहाबाद के इलाकों का आज हवाई सर्वे किया.
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. वहीं बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को पशुधन और घरों के नुकसान का भी मुआवजा दिया जाएगा. पानी की वजह से फसलों की बिजाई की समस्या आती है तो किसानों भाईयों को उसके लिए भी मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जल और मानव सभ्यता के विकास का पुराना संबंध हमारी सभी प्राचीन सभ्यताओं का विकास जल स्रोतों के निकट ही हुआ है.