BPL Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब नये नियम के तहत मिलेगा सरसों का तेल और चीनी...

BPL Ration Card : अंत्योदय अन्न योजना में 1 सितंबर से राशन डिपो से प्रति यूनिट दो बोतल सरसों का तेल उपभोक्ताओं में वितरित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने प्रति बोतल सरसों के तेल की कीमत 20 रुपए तय की है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिले के ग्रामीण इलाकों के राशन डिपो पर सरसों के तेल की खेप मुहैया करा दी है, जबकि शहर में मौजूद सभी 60 राशन डिपो पर गुरुवार की शाम तक सरसों का तेल उपलब्ध हो जाएगा।
Helpline: 0172-4880-500
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
राशन डिपो होल्डरों की ओर से सरसों का तेल बांटने को लेकर असमंजस जताया रहा है। उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग और चंडीगढ़ मुख्यालय लेटर भेजकर सहयोग मांगा है। डिपो होल्डर एसोसिएशन रोहतक के प्रधान घनश्याम ने बताया कि नियम के अनुसार, एक लाख फैमिली आईडी वाले राशनकार्ड धारकों को ही दो बोतल सरसों का तेल दिया जाना है, लेकिन बाकी राशनकार्ड धारक भी सरसों का तेल लेने की होड़ में रहेंगे।
Helpline: 0172-4880-500
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
इस बार सरसों भी समर्थन मूल्य से अधिक पर बिक गई तथा मंड़ियों में सरकारी खरीद के लिए सरसों नहीं पहुंची। इसके अलावा नारनौल में हैफेड आग लगना तथा उसमें भारी मात्रा में तेल नष्ट होना माना जा रहा है। यह सब तो ठीक है, परंतु अभी तक सरकार की ओर से यह स्पष्ट नहीं है कि सरसों का तेल केवल जून माह के लिए बंद है या फिर आगे भी बंद रहेगा।
सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को गेहूं व चीनी के साथ प्रतिमाह 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दो लीटर सरसों का तेल भी मिलता था। इस बार सरसों के मार्केट रेट अधिक होने से सरसों तेल के दाम भी बढ़ रहे हैं। इन दिनों सरसों का तेल 180 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जो आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है।
Helpline: 0172-4880-500
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
उनको समझाना मुश्किल होगा। ऐसे में राशन डिपो पर अफरा तफरी के हालात बनेंगे। इस बाबत संबंधित अधिकारियों की ओर से प्रबंध किया जाना चाहिए। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र कादयान ने बताया कि एक सितंबर से सरसों का तेल अंत्योदय अन्न योजना के जरिए राशन डिपो से बांटा जाएगा। सरसों का तेल उन्हीं राशनकार्ड धारकों को मिलेगा, जिनकी फैमिली आईडी पर इनकम एक ला से कम है। राशन डिपो पर लगी मशीन में जिन लाभार्थियों के नाम के आगे सरसों का तेल शो करेगा, उनको ही सरसों का तेल दिया जाना है।
अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन करे व्हाटशप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/GsMmfdjJ5JTHIwEfMBNL77