Haryana News

4 लाख का लोन वो भी बकरी पालने पर दे रही है सरकार, फटाफट ऐसे उठाए योजना का लाभ

 | 
4 लाख का लोन वो भी बकरी पालने पर दे रही है सरकार, फटाफट ऐसे उठाए योजना का लाभ
बकरी पालन आज के समय में कमाई का सबसे अच्छा साधन है. इसके व्यवसाय से लोग आराम से लाखों रुपए छाप रहे हैं. अगर आप भी बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए बकरी पालन का बिजनेस (goat farming business) अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.


आपको बता दें कि इस बिजनेस को 10 बकरियों को भी पालकर शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से भी आपको आर्थिक मदद की जाती है, क्योंकि सरकार बकरी पालने के लिए कई बेहतरीन योजनाएं भी चलाती है. इन्हीं में से एक बकरी पालन लोन योजना है, जिसमें आपको बकरी पालने के लिए लोन दिया जाता है और आप उसकी मदद से बकरियों को खरीद सकते हैं.

बकरी पालन लोन योजना का उद्देश्य (Purpose of Goat Farming Loan Scheme)


लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना.

आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाना.

बकरी पालन को बढ़ावा देना.


इतना मिलेगा 10 बकरियों पर लोन (This will get loan on 10 goats)
अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 बकरियों पर बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर बकरी पालन योजना 2022 (Goat Farming Scheme 2022) के तहत 10 बकरियों पर लगभग 400,000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बकरी पालन में लोन की राशि पर 11.20 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर है. इस लोन की राशि को आप अपने नजदीकी फाइनेंस कंपनी, सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक से भी प्राप्त कर सकते हैं.

लोन के लिए जरूरी कागजात (Documents required for loan)


आवेदक का आधार कार्ड

राशन कार्ड, बिजली बिल की फोटो कॉपी

बकरी फार्म का प्रोजेक्ट रिपोर्ट

कम से कम6 से 9 महीने तक की बैंक स्टेटमेंट

ऐसे करें Goat Farm Loan के लिए आवेदन (How to apply for Goat Farm Loan)


बकरी पालन पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर Goat Farm Loan के लिए आवेदन करना होगा.

जहां आपको अपने सभी जरूरी कागजात और बकरी फार्म से संबंधित जानकारी दर्ज करानी होगी.

आपके फॉर्म कासत्यापन होने के बाद आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

अगर आप बकरी पालन करने के लिए लोन लेने में किसी भी तरह की परेशानी आती है, तो आप बैंक के अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. जहां आपको इस योजना व अन्य सभी जानकारी के बारे में बताया जाएगा.