TMKOC: 'तारक मेहता' की रीटा रिपोर्टर लगाना चाहती थीं मौत को गले, कहा 'मेरी मेंटल हालत...'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रीटा रिपोर्टर के रोल से प्रिया आहूजा भले ही अब टीवी से दूर हो लेकिन वो आए दिन सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. प्रिया ने हाल ही में असित मोदी पर चल रहे विवादों पर भी खुलकर सामने आई थी. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर से अपने मेंडल हेल्थ पर खुलकर बातें की हैं. आइए जानते हैं उन्होने क्या कुछ कहा है और क्यों उन्हें आत्महत्या तक का ख्याल आ गया था.
अपनी लाइफ को लेकर काफी परेशान हो गई थीं
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रीटा रिपोर्टर के रोल से प्रिया आहूजा को टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. हाल ही में प्रिया आहूजा ने खुलासा किया है कि जब देशभर में लॉकडाउन लगा था तो वह अपनी लाइफ को लेकर काफी परेशान हो गई थीं. यहां तक कि उनके मन में सुसाइड करने तक का विचार आया था.
क्यों खराब हुई थी मेंटल हेल्थ
न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने खुलासा किया कि लॉकडाउन ने उनकी मेंटल हेल्थ को खूब प्रभावित किया था. खुद के अलावा उन्हें अपने बेटे अरदास का भी ख्याल रखना पड़ता था जो कि साल 2020 में लगे पहले लॉकडाउन के दौरान केवल कुछ महीने का ही था. बुरे वक्त को याद करते हुए प्रिया ने कहा- जब भी मैं अपनी जिंदगी के उन दिनों के बारे में सोचती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
मेरी मेंटल हेल्थ बिगड़ने लगी थी
प्रिया आहूजा ने आगे कहा ‘ जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तो मुझे लगा था कि ये कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा, लेकिन फिर हमारे पड़ोसियों को कोविड हो गया और ये सब 20 दिनों तक चलता रहा. उस समय मेरे फ्लोर पर ताला लगा हुआ था. हम अपने घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकल पा रहे थे. उसके तुरंत बाद, मुझे कोविड हो गया और 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहने के बाद मैंने फिर से कोविड टेस्ट करवाया था. अब मैं नेगेटिव थी लेकिन मेरे पति मालव पॉजिटिव आए थे, इसलिए हमारे घर में ये सारी चीजें करीब 45 दिनों तक चलती रही थीं.
मैं सुसाइड करना चाहती थी
प्रिया आहूजा ने इंटरव्यू में आगे कहा ‘उस दौर से बाहर आना बिल्कुल आसान नहीं था लेकिन मालव मेरे पास थे जिनके साथ मैं सब कुछ शेयर कर सकती थी, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मैंने सचमुच मौत को गले लगाने के बारे में सोच लिया था. मैं जीना नहीं चाहती थी लेकिन मैं सुसाइड नहीं कर सकी क्योंकि मुझे डर था कि पता नहीं मैं मरूंगी या नहीं। मुझे पता था कि सुसाइड करना एक अपराध है. मैं बहुत मजबूत बनने की कोशिश कर रही थी और अपने बेटे अरदास और पति का ख्याल भी रख रही थी. मैं उनके सामने खुश होने का नाटक कर रही थी लेकिन मैं अंदर से बिल्कुल खुश नहीं थी. वहीं दूसरी तरफ कमजोर प्रिया मरना चाहती थी। वह किसी भी चीज से खुश नहीं थी,उन्होंने कहा कि उन्हें इस मेंटल स्ट्रेस से उनके पति ने ही बाहर निकाला था.