'नुक्कड़' के सिर्फ 2 एपिसोड में था 'खोपड़ी' का रोल, समीर खाखर ने यूं किया मेकर्स को इंप्रेस

सिर्फ 2-3 एपिसोड में था समीर का रोल
समीर खाखर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शूटिंग शुरू होने वाली थी तो उससे 15-20 दिन पहले पूरी कास्ट को बुलाया गया। सभी किरदारों को उनकी स्क्रिप्ट की जनरल रीडिंग करवाई गई। समीर खाकर ने बताया, "तब मुझे पता चला कि मैं सिर्फ 2 या 3 एपिसोड में ही हूं पूरी सीरियल में। सिर्फ 2-3 एपिसोड ही तय हुए थे मेरे लिए।"
समीर की एक्टिंग से हर कोई हुआ इंप्रेस
शो की शूटिंग 1/1 के पैटर्न में चलती थी। हालांकि शो के शुरुआती एपिसोड टेलीकास्ट करने के साथ ही समीर खाखर ने एक्टिंग का ऐसा जादू दिखाया कि हर कोई इंप्रेस लोटपोट हो गया। समीर के किरदार को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था और तब मेकर्स ने उनके किरदार को शो में आगे बढ़ाने का फैसला किया। समीर खाखर के निधन पर आज फैंस उनके काम को और उनके किरदार को याद कर रहे हैं।
सुनील ग्रोवर की सीरीज में आए थे नजर
समीर खाखर के किरदार का लुक पूरी टीवी सीरीज में कई बार बदला गया था। इसी के साथ मेकर्स ने यह भी समझा कि समीर कई तरह के किरदारों को आसानी से कर सकते थे। बता दें कि समीर ने काफी वक्त पहले एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था और वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। लेकिन फिर उन्होंने भारत वापसी की और संजीवनी और अदालत जैसे शोज किए। सुनील ग्रोवर की सीरीज सनफ्लॉवर में भी समीर नजर आए थे।