Haryana News

The Kerala Story: Adaah Sharma ने पिता की मौत पर किया था कुछ ऐसा, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे होश

 | 
The Kerala Story: Adaah Sharma ने पिता की मौत पर किया था कुछ ऐसा, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे होश

Adaah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adaah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' "The Kerala Story" की सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं. उनकी फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्डस तोड़ रही है. अदा की फिल्म बॉलीवुड की पहली फिमेल फिल्म बन गई है जिसने लगभग 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में अदा ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. वो इन दिनों सुर्खियों में किसी ना किसी बात को लेकर बनी हुई हैं. ऐसे में अदा ने अपने इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनके पिता का देहांत हुआ था तब वो रोई नहीं थी. अदा की ये बात सुनकर सभी शॉक्ड हो गए है कि आखिर एक बेटी के आंसू अपने पिता के मौत पर  आसूं क्यों नहीं निकले. तो इस सवाल का जवाब इंटरव्यू में अदा ने खुद दिया.  

अदा ने खुद को बताया इमोशनलेस
अदा ने बताया कि वो एक ऐसी इंसान है  जिसके अंदर इमोशंस तो बहुत सारे है, लेकिन वो कभी भी उस इमोशन पर  अपना रिएक्शन नहीं देती हैं. अगर वो ज्यादा गुससे में हैं या खुश हैं या फिर दुखी है . ऐसे वक्त पर वो अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती हैं. 

पिता की मृत्यु का लगा था सदमा
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके पिता की मृत्यु हुई तो उन्हें गहरा सदमा लगा जिस वजह से उनके आंसू ही नहीं निकले. उन्होंने कहा, " मैं एक ऐसी  प्रकार की व्यक्ति हूं कि अगर मैं किसी भी भावना को महसूस करती हूं, चाहे वो गुस्सा हो या ज्यादा खुशी या दुख, मैं उसे व्यक्त नहीं कर सकती. यहां तक ​​कि अगर मैं  गुस्से में होती हूं तो भी मैं किसी पर चिल्लाती नहीं हूं; मैं उस भावना को कंट्रोल करती हूं और उसे छिपा देती हूं. मैं ये नहीं कह रहीं कि ये एक हेल्दी आदत है. लेकिन मैं ऐसी ही हूं.  यहां तक की अगर मैं इस आदत से खुश भी हूं तो  भी इस चीज पर मैं प्राउड नहीं करती".