Haryana News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: आधी रात को आई मुसीबत बड़ी, पुलिस स्टेशन से आया जेठालाल के लिए न्योता!

 | 
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: आधी रात को आई मुसीबत बड़ी, पुलिस स्टेशन से आया जेठालाल के लिए न्योता!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ऐसा कौन सा दिन है जब जेठालाल पर मुसीबत ना आई हो. कभी गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स की चिंता तो कभी बापूजी की कोई टेंशन और अब एक बार फिर वो मुसीबत से घिरे दिख रहे हैं. ये मुसीबत भी ऐसी वैसी नहीं है बल्कि आई है आधी रात को वो भी उसकी वजह से जिससे जेठालाल (Jethalal) वैसे ही बचकर रहना पसंद करते हैं. जी हां...सही पहचाना आपने हम सुंदरलाल (Sundarlal) की ही बात कर रहे हैं. 

पुलिस की गिरफ्त में सुंदरलाल
दरअसल, हुआ यूं कि आधी रात को जेठालाल के घर फोन आता है वो भी पुलिस स्टेशन से. कहा जाता है कि सुंदरलाल पुलिस हिरासत में है लिहाजा उन्हें लॉकअप आना होगा. ये सुनकर जेठालाल काफी डर जाते हैं. वो बापूजी और टप्पू को इस बारे में बताते हैं और मेहता साहब, सोढ़ी और भिड़े को साथ लेकर पुलिस स्टेशन जाने का प्लान बनाते है. लेकिन आखिर सुंदरलाल ने ऐसा क्या किया होगा या फिर माजरा कुछ और ही है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

रास्ते में होगा भूत से सामना
वहीं पुलिस स्टेशन जाने के लिए जेठालाल निकल तो लेंगे लेकिन ये सफर इतना आसान नहीं होने वाला. क्योंकि रास्ते में उन्हें मिलने वाला है भूत. जी सही सुना आपने हम भूत की ही बात कर रहे हैं. जरा देखिए इस वीडियो में.

अब ये सारा माजरा है क्या और कौन है जो जेठालाल के साथ बाकी सभी को डराना चाहता है? क्या वाकई सुंदरलाल गिरफ्तार हुआ है या फिर ये सारा उसी का रचा-रचाया प्रपंच है जिसमे जेठालाल के साथ-साथ बाकी सभी भी फंस गए हैं. इन तमाम सवालों के जवाब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में मिलेंगे. तब तक के लिए आप सोचते रहिए और अंदाजा लगाते रहिए कि आखिर आगे होने क्या वाला है.