Haryana News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुस्साए जेठालाल ने पूछी दयाबेन के आने की फाइनल डेट, मिला ये जवाब!

 | 
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुस्साए जेठालाल ने पूछी दयाबेन के आने की फाइनल डेट, मिला ये जवाब!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक बार फिर दयाबेन के नाम की गूंज सुनाई दी है. अहमदाबाद से सुंदरलाल तो आया लेकिन अकेले ही और ये बात जेठालाल बिल्कुल भी हजम नहीं कर पाए हैं और अब उन्होंने खुद ही पूछ डाली है दयाबेन के लौटने की फाइनल डेट और सामने से इस पर क्या जवाब मिला चलिए बताते हैं आपको. 

सुंदरलाल ने जीजा जी को डराया
जेठालाल को आधी रात को पुलिस स्टेशन से फोन आता है जिसके बाद वो मेहता साहब, भिड़े और सोढ़ी के साथ निकल पड़ते हैं लेकिन रास्ते में हो जाता है उनका भूत से सामना और ये देख उनके होश ही उड़ जाते हैं. लेकिन कुछ ही देर में सारी पोल खुल जाती है और पता चलता है कि सुंदरलाल ही ये मजाक अपने जीजा जी के साथ कर रहे थे. जिससे जेठालाल काफी गुस्सा हो जाते हैं. इसी दौरान वो पूछ लेते हैं कि उसके साथ दया वापस क्यों नहीं आई. तब सामने से उन्हें क्या जवाब मिलता है वो आप इस वीडियो में खुद ही देख लीजिए. 

जेठालाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
वहीं इस सारे झमेले के बीच एक और गड़बड़ हो गई वो ये कि जेठालाल ने इंस्पेक्टर चालू पांडे को फोन तो मिलाया लेकिन उनसे पूरी बात नहीं हो पाई और भिड़े का फोन बंद हो गया. जिसके बाद वो किसी भी तरह से इंस्पक्टर को इन्फॉर्म करना भूल गए. नतीजा ये रहा कि चालू पांडे गुस्सा हो गए और जा धमके जेठालाल के घर वो भी उन्हें गिरफ्तार करने.

अब सवाल ये कि क्या दयाबेन वापस लौटेंगी? क्या जेठालाल गिरफ्तार होंगे और सुंदरलाल के ऐसे मजाक पर घरवाले कैसे रिएक्ट करते हैं. खैर जो भी होगा इसमें एक बात तो साफ है कि मस्ती और धमाल के चलते आपको जमकर ठहाके लगाने को मिलेंगे.