Sonam Kapoor की डूबती नैया को मिला YRF का सहारा, बड़े पर्दे पर फिर करेंगी वापसी

YRF का हिस्सा बनी सोनम कपूर
सोनम वाईआरएफ की पहली ऐसी एक्ट्रेस होंगी, जिन्हें बिना लॉन्च किए ही साईन किया गया. YRF टैलेंट शार्वरी और अहान पांडे जैसे अभिनेताओं को भी मैनेज कर रही है - ये वो नए चेहरे हैं जो आने वाले वक्त में बॉलीवुड के सुपरस्टार बनेंगे. बता दें सोनम की वापसी दो नए प्रोजेक्ट के साथ होगी, हालांकि इन प्रोजेक्ट्स को अभी सीक्रेट रखा गया है. इसके बारे में आधिकारिक जानकारी फिल्हाल नहीं दी गई है. सोनम का नाम भले ही एक्टिंग में लास्ट में लिया जाता हो लेकिन बात जब फैशन की होती है तो सबसे पहले सोनम कपूर का नाम लिया जाता है. सोनम सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि विश्व स्तर की सबसे बड़ी फैशन स्टार हैं
सोनम एक यूनिक ब्रांड है
टैलेंट और कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी के वाइस प्रेसिडेंट पृथ्वीश गांगुली ने कहा, “सोनम कपूर के साथ काम करना रोमांचक है क्योंकि वो फिल्मों में वापसी के लिए अपना रास्ता तय कर रही हैं. सोनम एक यूनिक और बेहद रोमांचक ब्रांड हैं. हम उन्हें एक कलाकार के रूप में शामिल करके खुश हैं कि हम विश्व स्तर पर उन्हें मैनेज करेंगे.