Haryana News

Oscars 2023: राज्यसभा में शुरू हुई साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस, जया बच्चन ने दिया मुंह तोड़ जवाब

 | 
Oscars 2023: राज्यसभा में शुरू हुई साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस, जया बच्चन ने दिया मुंह तोड़ जवाब

राज्यसभा में साउथ बनाम बॉलीवुड पर बहस शुरू हो गई। दरअसल, मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान हर कोई ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली 'आरआरआर' और 'द एलीफेंट व्हिस्पर्स' की टीम को बधाई दे रहे थे। तभी MDMK और AIADMK के नेताओं ने 'उत्तर-दक्षिण' का मुद्दा छेड़ दिया। उन्होंने इस जीत का श्रेय भारतीय सिनेमा को देने की बजाए केवल दक्षिण सिनेमा को देने की कोशिश की। वहीं, जया बच्चन ने भारतीय सिनेमा के प्रतिनिधि के तौर पर सभी नेताओं को मुंह तोड़ जवाब दिया। पढ़िए क्या बोलीं अभिनेत्री....

नेताओं ने शुरू की साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस
MDMK के नेता वाइको ने संगीतकार एआर रहमान की पिछली ऑस्कर जीत की याद दिलाई। उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि एआर रहमान, जो तमिलनाडु से हैं, उन्होंने भारत के लिए क्या-क्या किया।' AIADMK नेता एम थंबीदुरई ने भी बीच में टोकते हुए कहा, "डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ऊटी में शूट किया गया था और मुझे इस बात पर गर्व है।"

जया बच्चन ने कही ये बात
तभी राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को बधाई देते हुए कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे उत्तर से हैं, पूर्व से हैं, दक्षिण से हैं या फिर पश्चिम से हैं - वे भारतीय हैं। मैं यहां अपनी फिल्म बिरादरी के लिए गर्व और सम्मान के साथ खड़ी हूं, जिन्होंने कई बार इस देश का प्रतिनिधित्व किया है और कई पुरस्कार भी जीते हैं। 'आरआरआर' के लेखक (केवी विजयेंद्र प्रसाद) केवल पटकथा लेखक ही नहीं हैं, वे कहानीकार और इस सदन के सदस्य भी हैं। यह एक बड़े सम्मान की बात है।"


नाराज हुईं जया बच्चन
तभी सभा में मौजूद सांसद ने जया बच्चन को बीच में टोक दिया। जया ने इस बात पर आपत्ती जताते हुए कहा, "ये बीच में टोकने की बीमारी आजकल बढ़ते जा रही है। जब कोई सभ्य बात कर रहा हो तो असभ्यता नहीं दिखानी चाहिए। आवाज हमारे पास भी है।" वहीं सभापति जगदीप धनखड़ ने अभिनेत्री को शांत कराते हुए कहा, "मैडम आपकी आवाज नहीं, बुलंद आवाज है और हम इसे जानते हैं।" इतना ही नहीं, सभापति ने बच्चन परिवार की तारीफ भी की।