Oscar 2023: एक या दो नहीं, ऑस्कर जीतकर Naatu Naatu ने बनाए ये तीन रिकॉर्ड्स

बना ऑस्कर जीतने वाला पहले एशियन सॉन्ग
'आरआरआर' न केवल भारत की पहली फिल्म है बल्कि तीसरी फॉरेन लैग्वेंज फिल्म भी है जिसके गाने को एकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया है। इतना ही नहीं, 'नाटू-नाटू' पहला एशियन सॉन्ग है जिसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है। ये गोल्डन ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना भी है।
नाटू-नाटू को मिले चुके हैं ये अवॉर्ड्स
ऑस्कर 2023 और गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 के अलावा नाटू-नाटू को बेस्ट म्यूजिक स्कोर कैटेगरी में एलए फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवाॅर्ड 2022, बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी में 28थ क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन क्रिएटिव आर्ट्स अवाॅर्ड और बेस्ट ओरिजनल स्कोर की कैटेगरी में बोस्टन सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है।