Haryana News

कभी 'जेठालाल' को सलमान की फिल्म में मिले थे महज 50 रुपये, छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री- एक किरदार ने बदल दी किस्मत

 | 
कभी 'जेठालाल' को सलमान की फिल्म में मिले थे महज 50 रुपये, छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री- एक किरदार ने बदल दी किस्मत

Dilip Joshi Birthday: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेठालाल यानी दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.दिलीप जोशी ने अपनी एक्टिंग और कमाल की कॉमडी से दर्शकों को सालों से हंसाते आ रहे हैं. दिलीप जोशी आज 55 साल के हो गए हैं. आज दिलीप जोशी भले ही आलीशान लाइफ जीते हैं लेकिन एक समय था जब उन्होंने महज 50 रुपये की फीस में भी काम किया है. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ खास बातें. 

सलमान खान की फिल्म में मिले 50 रुपये
दिलीप जोशी ने कई सालों तक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. संघर्ष और मेहनत के बाद उन्होंने फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिला. बता दें कि दिलीप जोशी ने अपने बॉलीवुड की करियर की शुरुआत सलमान खान और भाग्य श्री की फिल्म मैंने प्यार किया से की थी. फिल्म में उन्होंने सलमान खान के नौकर रामू का किरदार निभाया था. उन्हें इस किरदार के लिए महज 50 रुपये मिले थे. 

तारक मेहता के शो से मिली शोहरत 
दिलीप जोशी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके थे. लेकिन उन्हें शोहरत टीवी से मिली है. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले दिलीप जोशी बेरोजगार थे. उस दौरान लगभग एक साल तक उनके पास काम नहीं था.उन्होंने एक्टिंग करियर छोड़ने का मन बना लिया था. तभी उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑफर हुआ था. इस एक सीरियल ने उन्हें शोहरत दी है. आज लोग उनका असली नाम नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से जानते हैं. 

दिलीप जोशी नेटवर्थ
दिलीप जोशी एक्टिंग करियर में आने से पहले ट्रैवल एजेंसी चलाते थे. उस दौरान दिलीप जोशी 12 घंटे की मेहनत करते थे. लेकिन उन्हें एक्टिंग में बेहद दिलचस्पी थी. उन्होंने ट्रैवल एजेंसी का काम छोड़ थिएटर करना शुरू किया इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया है. आज के समय में दिलीप जोशी करोड़ों के मालिक है. उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वह लगभग 80 करोड़ के मालिक हैं.