Haryana News

Naseeb Se Song Teaser: सरसों के खेत में रोमांटिक हुए कार्तिक-कियारा, 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म के 'नसीब से' का टीजर रिलीज

 | 
Naseeb Se Song Teaser: सरसों के खेत में रोमांटिक हुए कार्तिक-कियारा, 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म के 'नसीब से' का टीजर रिलीज

Satyaprem Ki Katha Naseeb Se: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) फिल्म का पहला गाना 'नसीब से' का टीजर रिलाज हो गया है. इस गाने में कियारा और कार्तिक आर्यन सरसों के खेत के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं और एक दूसरे की बाहों में खोए हुए दिख रहे हैं. इन दोनों का ये रोमांटिक सॉन्ग फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने का टीजर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

'नसीब से' गाने का टीजर रिलीज
'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) गाने का टीजर देखते ही देखते वायरल हो गया. इस म्यूजिकल रोमांटिक जर्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया है. इस टीजर को कार्तिक आर्यन ने शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'एक बेहतरीन लव सॉन्ग जिसका आप लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नसीब से गाना कल रिलीज होगा सुबह 11 बजे.'

 फिल्म की शूटिंग हुई पूरी
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई. जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटोज के साथ फिल्म के रैपअप का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक्टर सभी को थैंक्स और फिल्म को दिल के करीब बताते हुए नजर आए.  इसके साथ ही एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमें कहा कि ये किरदार उनका सबसे फेवरेट किरदार रहेगा.

29 जून को रिलीज हो रही फिल्म
'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म अगले महीने 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें कियारा (Kiara Advani) और कार्तिक के अलावा गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी हैं. खास बात है कि कियारा की शादी के बाद ये पहली फिल्म है जो रिलीज हो रही है. इसी वजह से एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेंड हैं.