karan Johar अपने बर्थडे पर फैंस को देंगे स्पेशल गिफ्ट, वीडियो किया जारी

Karan Johar: बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला पोस्टर जल्द ही जारी होने वाला है और इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने किया हैं. करण जौहर को बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में 25 साल होने जा रहे हैं. इस अवसर पर करण ने अपने सोशल मीडिया पर खुशी ज़ाहिर की है . करण 25 मई को अपना 51वां जन्मदिन मनाएंगे और इसी दिन वो अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला पोस्टर रिलीज करेंगे.
25 मई को होगा पहला पोस्टर रिलीज
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म में आपको बॉलीवुड के ही- मैन यानी कि धर्मेद्र भी दिखाई देंगे. इस फिल्म का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे आखिरकार ये इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पुरानी फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं वॉइसओवर में वो कहते दिखाई दे रहे हैं,
"प्यार अपने संघर्षों और चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन यह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. एक फिल्म निर्माता के रूप में जब मैं अपनी 25 साल के सफर को पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं ग्रैटिट्यूड से भर जाता हूं. जो शुरू हुआ था प्यार, दोस्ती और परिवार की कहानियों से, आप सभी ने उस कहनी को समझा प्यार किया है, प्यार हर रोज एक नया अर्थ ढूंढता है".
करण को इंडस्ट्री में हुए 25 साल
करण ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए कहा, "इंडस्ट्री में मेरे 25 साल पूरे हो गए हैं, आपके इस प्यार ने एक नई कहानी को पंख दिए हैं. एक नई प्रेम कहानी, एक ऐसी कहानी जो प्यार का जश्न मनाती है जैसा पहले कभी नहीं हुआ. एक फिल्म जिसका मैं इतने लंबे समय से आपके साथ शेयर करने का इंतजार कर रहा था, आखिरकार वो फिल्म तैयार है".
28 जुलाई को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
बता दें ये फिल्म सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 7 साल के बाद करण जौहर डायरेक्शन की दुनिया में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में जया बच्चन, और शबाना आजमी भी नजर आएंगी.