फराह खान के एयरपोर्ट लुक का हुमा कुरैशी ने उड़ाया मजाक, कहा- बेडशीट क्यों पहन ली?

फराह खान रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं। उनके साथ उनके भाई और फिल्ममेकर साजिद खान भी थे। एयरपोर्ट पर पहुंचीं फराह खान हैरान रह जाती हैं जब पपराजी उनकी तस्वीरों के लिए इंतजार करते हैं। फराह कहती हैं, किसने बुलाया आपको इधर? उनके मजाक करने का सिलसिला जारी रहता है। एयरपोर्ट पर फराह-साजिद के साथ हुमा कुरैशी और अन्य लोग भी थे। सेलिब्रिटीज के एयरपोर्ट लुक आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसे में हुमा ने फराह के एयरपोर्ट लुक को लेकर ट्रोल किया।
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में फराह
सभी लोग मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। फराह पपराजी से कहती हैं कि हुमा की नई कार को भी क्लिक करें। हुमा शरमाती हुई दिखती हैं। इस दौरान फराह ने ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहना। हुमा ने रेड शर्ट और डेनिम कैरी किया। वहीं साजिद खान ने ब्लैक टीशर्ट के ऊपर डेनिम की शर्ट पहनी थी। फ्लाइट की ओर जाने के लिए वह बस मंर होती हैं। फराह ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
फराह ने शेयर किया वीडियो
फराह ने बताया कि उन्होंने फ्लाइट तक पहुंचने के लिए सभी के लिए चार्टर कोच की व्यवस्था की है। इसके बाद वह एक-एक कर सभी की ओर कैमरा घुमाती हैं। वीडियो में हुमा, फराह से फोन लेती हैं और पूछती हैं कि उन्होंने बेडशीट क्यों पहनी है। फराह इस कमेंट से नाराज होकर हुमा से फोन ले लेती हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अगली यात्रा को ऑर्गनाइज करने के लिए कृपया मुझे कॉल करिए।’
‘बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट के लिए होस्ट की थी पार्टी
पिछले महीने फराह खान ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के लिए एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में साजिद खान और मंडली के नाम से मशहूर अन्य सदस्य थे। बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निम्रत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और अब्दू रोजिक पार्टी का हिस्सा बने।