Haryana News

तारक मेहता से गायब दयाबेन का हो गया ऐसा हाल, बिना मेकअप Disha Vakani को पहचान पाना मुश्किल, फैन से मिलकर बोलीं- मेरे दो बच्चे हैं तो...

 | 
तारक मेहता से गायब दयाबेन का हो गया ऐसा हाल, बिना मेकअप Disha Vakani को पहचान पाना मुश्किल, फैन से मिलकर बोलीं- मेरे दो बच्चे हैं तो...

Disha Vakani Unseen Pics: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल निभा कर फैंस को एंटरटेन करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी इन दिनों शो से गायब हैं. फैंस उन्हें शो में वापस देखना चाहते हैं. हाल ही में खबरें भी आई थीं कि एक्ट्रेस शायद दिवाली में शो में कमबैक कर सकती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

बता दें कि दिशा ने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी. जिसके बाद से वो शो में सिर्फ एक बार एक एपिसोड (कैमियो) के लिए दिखीं. इसके अलावा वो शो से लगातार गायब हैं. लीव पर जाने के बाद से वो लाइमलाइट से भी गायब हैं. मीडिया और कैमरे से भी वो बचती नजर आती हैं. 

अब ऐसी दिखती हैं दिशा वकानी
इस वीडियो में दिशा को बिना मेकअप के देखा जा सकता है. उन्होंने येलो कलर का टॉप और ब्लू पैंट पहना हुआ है. वीडियो में वो बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने फैंस के साथ पोज भी दिए. उनकी स्माइल फैंस का दिल चुराने वाली है. उनका सादगीभरा अंदाज फैंस पसंद कर रहे हैं.

उनके फैन उन्हें गिफ्ट भी देते हैं. जिसे लेने से पहले दिशा मना कर देती हैं लेकिन फिर फैन की जिद पर वो गिफ्ट स्वीकार कर लेती हैं. वीडियो में दया फैन को बोलती हैं कि मोबाइल में मेकअप वगैरह कर लेना.

इसके अलावा दिशा वीडियो में ये भी बोल रही हैं कि मेरे दो बच्चे हैं तो मुझे टाइम नहीं मिलता है.