Haryana News

Anupamaa Gossip: शाह परिवार में दिखेंगे नए चेहरे, अनुज को ट्रैक पर लाएगी छोटी

 | 
Anupamaa Gossip: शाह परिवार में दिखेंगे नए चेहरे, अनुज को ट्रैक पर लाएगी छोटी

अनुपमा सीरियल में दर्शकों को इंगेज रखने के लिए मेकर्स कुछ न कुछ चेंजेज लाते रहते हैं। अब अनुज और अनुपमा के मिलन के इंतजार के बीच नए चेहरे नजर आने की रिपोर्ट्स हैं। डिंपल की फैमिली शाह परिवार पहुंचेगी और शो को नया मसाला मिलेगा। वहीं अनुज को मिलाने के लिए अनुपमा की बेटी पाखी ने कमर कस ली है। अब ये भी खबरें आ रही हैं कि पाखी यानी स्वीटी इस काम में छोटी अनु को मिला लेगी। पाखी काफी कॉन्फिडेंस से बोल रही है कि उसके अनु और अनुज आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अनुपमा और अनुज की एक और मुलाकात होगी। यह सीक्रेट डेट पाखी ही प्लान करेगी।

मिलेंगे अनुज-अनुपमा लेकिन...
सीरियल में अनुज-अनुपमा के ट्रैक को लंबा खींचने पर दर्शक खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स दिख रहे हैं कि शो को बंद कर देना चाहिए। व्यूअर्स की नजर टिकी है कि कब अनुज और अनुपमा एक हों। अनुपमा की मां उसे मूवऑन करने को बोल चुकी है लेकिन उसने साफ कह दिया है कि उसके लिए ऐसा करना संभव नहीं है। वहीं अनुज और अनुपमा का जिस लेवल का अटैचमेंट दिखाया गया है उस लिहाज से अनुज का भी भटकना मुमकिन नहीं है। उनके मिलने तक कई ट्रैक्स दिखाए जाते रहेंगे हालांकि बीच-बीच में हिंट मिल रही है कि अनुज और अनुपमा एक होंगे।

डिम्पी की फैमिली की एंट्री
शो में समर और डिम्पी की शादी का ट्रैक भी चल रहा है। बा नहीं चाहतीं कि डिम्पी उनके घर की बहू बने। इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि डिम्पी का परिवार शाह फैमिली में एंट्री लेगा। दोनों परिवारों के मिजाज एकदम अलग होंगे। डिम्पी का परिवार पंजाबी और लाउड होगा। बा और शाह परिवार के लोग उनसे चिढ़ेंगे। दोनों परिवारों की तू-तू-मैं-मैं होगी। 

कब मिलेंगे 'राधा-कृष्ण'
अनुज और अनुपमा के अलग होने के बाद हर कोई कह चुका है कि उन्हें अलग करना मुश्किल है। रीसेंटली पाखी ने उन्हें इस जमाने का राधा-कृष्ण कहा था। वह फिर से एक बार बोल चुकी है, मेरे अनु-अनुज आएंगे। अब खबरें हैं कि अनुज के पास छोटी अनु है। पाखी उसे बता देगी कि अनुज और अनुपमा क्यों अलग हो गए। इसके बाद दोनों बेटियां मिलकर अनुपमा और अनुज के मिलवाएंगी।